₹2,000 की EMI पर मिलेगा OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी व सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिन्होंने अगस्त में अपना एंट्री लेवल स्कूटर लांच कर सभी इ-स्कूटर ब्रांड के होंश उड़ा दिए। इस स्कूटर को कंपनी ने केवल ₹89,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर लांच किया। ये एक बढ़िया डिज़ाइन व बिल्ट क्वालिटी का इ-स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव देगा।

इस S1X स्कूटर को आप केवल ₹999 रुपए देकर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर नज़दीकी शवोरूम पर जाकर बुक कर सकते हैं। ओला इसकी डिलीवरी नवंबर के आखिर तक शुरू करने की सोच रहा है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व जानते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

रेंज91Km
टॉप स्पीड85Km/h
वजन101 किलो
चार्जिंग टाइम7.4Hr
पावर2700W
हाइट805mm
डाउन पेमेंट₹25,000
किस्त₹2,000
कीमत₹89,999

पावर, रेंज और चार्जिंग टाइम

ओला S1X के बेस मॉडल में आपको मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़ा है 2kW का लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इ-स्कूटर निकालता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 91 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक दमदार परफॉरमेंस है जो की इस बजट में कोई भी दूसरा ब्रांड अपने स्कूटर में नहीं दे रहा। कंपनी इस S1X 2kW इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक पावरफुल चार्जर भी देगी जो इसे केवल 6 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।

एडवांस फीचर

Ola S1X
Ola S1X Ola S1X

इस नए S1X 2kW इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं बढ़िया फीचर जो इसे एक बढ़िया लुक देते हैं। इसमें आती है एक 3.5 इंच की डिस्प्ले जिसमे सभी स्कूटर की अपडेट आती रहती हैं। साथ ही इस स्कूटर में आपको मिलता है USB पोर्ट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, बड़ा बूट स्पेस व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

OLA S1X 2kW इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹89,999 रुपए एक्स-शोरूम। अगर बात करे इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगा ₹97,302 रुपए में। आप इसको केवल ₹25000 रुपए की डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2,000 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: Diwali Offer: Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹3000 की EMI पर