₹1500 की EMI पर घर लाएं Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर

Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी सारे प्रीमियम किफायती इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे से एक है Benling Falcon। इस स्कूटर में आपको मिलती है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज जो इसे एक एडवांस स्कूटर बनाते हैं। ये एक धीमी स्पीड का इ-स्कूटर है जिसको चलने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। इस स्कूटर को 16 साल की उम्र से अधिक के लोग चला सकते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मोटर व बैटरी

Benling Falcon
Benling Falcon

Benling Falcon स्कूटर में आपको मिलता है दो बैटरी का पैक ऑप्शन। एक है LFP 60V / 24 Ah5 बैटरी और दूसरी है 60 V / 30 Ah1 लिथियम आयन बैटरी। साथ ही इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल 4 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है और अगर बात करें इसके नार्मल चार्जर की तो वो 7 घंटों का समय लेगा।

इस स्कूटर में आपको 70 से 75km की बढ़िया रेंज मिल जाती है एक बार पूरा चार्ज करने पर। इस स्कूटर में आपको मिलती है 250 W और 60 V की ब्रुशलेस मोटर जिसकी मदत से ये ई-स्कूटर 25km/h की रफ़्तार से भाग सकता है। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है अगर आपको एक शहर में अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए चाइये तो।

मोटर250 W और 60 V
बैटरीLFP 60V / 24 Ah5 बैटरी, 60 V / 30 Ah1 Lithium-Ion
चार्जिंग टाइम4 Hr
रेंज70-75 KM
रफ़्तार25 km/h
कीमत₹64,000 – ₹70,663 रुपए
डाउन पेमेंट₹8,000
EMI₹2,200

एडवांस फीचर

Benling के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जैसे की USB चार्जर, डिजिटल लार्ज इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेगेनेरेटिवे ब्रेकिंग सिस्टम, DRL हेडलाइट, थेफ़्ट प्रोटेक्शन अलार्म, कीलेस स्टार्ट ऑप्शन जैसे सभी फीचर्स। इस स्कूटर में आपको मिल जाते हैं तुबेलेस टायर, एलाय व्हील, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ऑटो लॉक फीचर। अगर बात करें इसके रंगों की तो इसमें आते हैं तीन बढ़िया रंग पुरे वाइट, मैट ब्लैक, और शिनय रेड।

कीमत व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹64,000 रुपए से और जाती है ₹70,663 रुपए तक जिसमे आपको लिथियम आयन की बैटरी मिलती है। यह स्कूटर EMI पर भी उपलब्ध है। इस स्कूटर की डाउन पेमेंट बनती है केवल ₹10,000 रुपए और इसके बाद आपको सिर्फ ₹1500 रुपए की महीने की EMI भरनी होगी। अगर आपक एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक अच्छा स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

यह भी देखिए: ₹79,999 रुपए में मिलेगा सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर