अब ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹1,500 की EMI पर

Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज हर बजट के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिल जाती है। इन स्कूटर में किफायती कीमत में लम्बी रेंज आती है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाही है Benling Falcon ई-स्कूटर। ये स्कूटर एक धीमी रफ़्तार का इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसमे आपको 75 किलोमीटर की रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिल जाती है।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस

Benling Falcon
Benling Falcon

Benling Falcon इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 250w वाली मोटर व 60V/20Ah VRLA और 60V/22Ah Li-ion बैटरी मिलती हैं जो स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 75 किलोमीटर की रेंज देता है। इस स्कूटर को चलने के लिए आपको न ही किसी लाइसेंस और न ही किसी रजिस्ट्रेशन की जरुरत पड़ती है। साथ ही इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे केवल 5 घंटो में पूरा चार्ज कर देता है। यह एक बढ़िया डिज़ाइन व लुक का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको हर प्रकार के कामों के लिए बढ़िया रहेगा।

रेंज75km
टॉप स्पीड25 km/h
चार्जिंग टाइम8 घंटे
पावर 250w
ब्रेकड्रम ब्रेक

मिलेंगे काफी अच्छे फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी अच्छे फीचर आ जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। Benling Falcon ई-स्कूटर में आपको मिलती है LED लाइट, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, USB चार्जर व और भी काफी सारे फीचर जैसे की फ़ास्ट चार्जर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर बुक कर सकते हैं व आपको जल्द से जल्द इसकी डिलीवरी मिल जायगी।

कीमत व EMI प्लान

अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो ये आपको मिलेगा केवल ₹ 63,532 रुपए की ऑन-रोड कीमत में जो की एक बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे क़िस्त पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,176 की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹1,509 रुपए भरने होंगे हर महीने अगले 36 महीनों तक।

कीमत₹63,532
डाउन पेमेंट₹4,300
EMI₹1,481
इंटरेस्ट9.7%

यह भी देखिए: सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की है तलाश तो ये है आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन