सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे हैं सभी फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस

Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज देश में काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल के फीचर व परफॉरमेंस मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी किफायती होते हैं व ये कम खर्चे पर बढ़िया अनुभव देने में सक्षम हैं। आज हम इस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Benling Aura। ये एक आधुनिक स्कूटर है जिसमे आपको सभी फीचर तो मिलते ही है बल्कि इसमें बढ़िया परफॉरमेंस भी आती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

रेंज120Km
टॉप स्पीड65Kmph
चार्जिंग टाइम6Hrs
पावर2500W
ब्रेकDisc
कीमत₹1.22 Lakh

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे कुल तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर में आती है एक 2500W पावर की इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है 72V/40Ah की लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बाद पूरा चार्ज करने पर इको मोड में। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया जाता है जो इसे मात्र 6 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।

फीचर

Benling Aura
Benling Aura

Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी बढ़िया फीचर देखने को मिल जायेंगे जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आती है एक बढ़िया डिजिटल स्क्रीन, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, राइडिंग मोड, LED लाइट, रिमोट स्टार्ट, बड़ा बूट स्पेस, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आप एक किफायती कीमत का एडवांस व पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

Benling Aura इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत है ₹1.22 लाख रुपए। आपिस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12000 की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,667 रुपए की किस्त देनी होगी। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको हर प्रकार से एक बढ़िया अनुभव देगा।

यह भी देखिए: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक जिसमे हैं सभी फीचर