TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS मोटर के पास अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं एक सबसे मशहूर iQube व दूसरा हहि में लांच हुआ X। दोनों स्कूटर कमाल के डिज़ाइन के साथ आते हैं जिनमे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है। TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है जिसकी पिछले 6 महीनों में 93,000 से अधिक यूनिट बिकी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में कितना खर्चा आता है? आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बातें, परफॉरमेंस, कीमत व बैटरी के बारे में।
परफॉरमेंस व रेंज

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 4.4kW की BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2.25kWh की लिथियम-आयन बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 78 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 100 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में चार्ज कर देता है।
फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक व एडवांस लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाईफाई, LED लाइट, जीपीएस, नेविगेशन, पुश स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED प्रोजेक्टर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, बड़ा बूट स्पेस व फ़ास्ट चार्जर जैसे काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आपको एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ दे तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।
कितने में बदलेगी बैटरी?

एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के ओनर में मैं में ये सबसे बड़ा सवाल आता है की इसकी बैटरी बदलवाने में कितना खर्चा आता है? TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 kWh तक की IP67 पावर रेटिंग की बैटरी मिलती है जिसकी कंपनी तीन साल व 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी देती है। ये बैटरी पैक NMC लिथियम-आयन होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में ₹56,600 रुपए से लेकर 70,700 रुपए तक का खर्चा आता है।
कीमत व EMI
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वैरिएंट आते हैं एक स्टैंडर्ड व दूसरा S। इनकी कीमत शुरू होती है ₹1,34,859 रुपए से जो जाती है ₹1,49,902 रुपए की एक्स-शौरूम तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं ₹29,400 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3000 रुपए महीना देने होंगे अगले 48 महीनों तक। ये एक अच्छा ऑफर है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। iQube का मुकाबला होता है अथेर 450S, ओला S1 एयर, बजाज चेतक और Vida V1 से।
यह भी देखिए: 165km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सबका चहिता