जानिए Tata Nexon EV का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

Tata Nexon EV की बैटरी बदलवाने का खर्चा

आज के समय में भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाडी टाटा मोटर बेच रहा है जिनके पास अभी कुल तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां है टिआगो EV, टैगोर EV और नेक्सॉन EV। इनकी सबसे ज्यादा बिकती है टाटा नेक्सॉन ev जो की एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है। इस गाडी का हालही में फेसलिफ्ट मॉडल आया था जिसमे कमाल की टेक्नोलॉजी व एडवांस फीचर डाले गए। ये एक एग्रेसिव डिज़ाइन की पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी है जिसे काफी पसंद किया जाता है। आइये जानते हैं इस गाडी की सभी खूबियां व इसकी बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

Nexon EV दो मॉडल में आती है Max व Prime जिनमे आपको मिलती है 30.2 kWh व 40.5 kWh लिथियम फेरस फॉस्फेट बैटरी पैक। ये गाडी अपने बैटरी पैक के साथ निकालती है 325 km से लेकर 465 km की बढ़िया रेंज। इस गाडी में आपको बढ़िया मोटर मिलती है। इसका बेस मॉडल निकालता है 127 hp व 215NM का टार्क वहीं इसका टॉप मॉडल देता है 143 hp व 215NM का टार्क। ये एक बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। साथ ही इसमें आपको एक DC फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो गाडी को काफी कम समय में पूरा चार्ज कर देता है। ये गाडी केवल 6 घंटों में पूरी चार्ज हो जाती है अपने फ़ास्ट चार्जर की मदत से।

इस इलेक्ट्रिक कार में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रेमम लुक देते हैं। इसमें आपको बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश स्टार्ट, कीलेस एंट्री, सनरूफ, ABS ब्रेक EBD के साथ, पार्किंग सेंसर, 360 कैमरा, तीन ड्राइविंग मोड व और भी काफी सारे एडवांस फीचर जो इसे एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाते हैं। अगर आपको एक फीचर लोडेड हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक गाडी चाइये तो ये आपके लिए अभी के सम्य का सबसे बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

कितने में बदलती है Nexon EV की बैटरी?

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

Nexon EV में आपको जो बैटरी मिलती है उसकी लाइफ होती है 8 साल व 160,000 km तक की जो की काफी बढ़िया है। इस गाडी की बैटरी आती है टाटा AutoComp system लिमिटेड से जो की जॉइंट वेंचर है एक चीन की कंपनी Guoxuan Hi-Tech के साथ। ये बैटरी AC व DC दोनों प्रकार के चार्जर को सपोर्ट करती है व ये IP67 है जो की पानी व मिटटी से बचा कर रहती है। इस बैटरी को बदलवाने में खर्चा आता है ₹4,47,000 रुपए से ₹7.25 लाख रुपए तक का। ये कॉस्ट काफी ज्यादा है लेकिन एक इलेक्ट्रिक गाडी में सबसे महंगा पार्ट उसका बैटरी पैक ही होता है जैसे एक पेट्रोल व डीजल कार में उसका इंजन।

कीमत

Nexon EV काफी सारे वैरिएंट में आती है जिनकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹16.74 लाख रुपए से जो जाती है ₹22.72 लाख रुपए की कीमत तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इतनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के लिए। आप इस गाडी को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,48,000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹ 22,000 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 7 साल (84 Month) तक।

यह भी देखिए: Bajaj Chetak है भारत का सबसे स्ट्रांग इलेक्ट्रिक स्कूटर