जानिए कितने में बदलती है Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की और जा रही हैं व दिन प्रतिदिन एक से बढ़ कर एक नए मॉडल लांच कर रहे हैं। अगर बात करे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो देश में सबसे ज्यादा सेल ओला इलेक्ट्रिक की होती है क्यूंकि इनके स्कूटर काफी किफायती व हाई परफॉरमेंस के होते हैं। ओला का सबसे पावरफुल स्कूटर है S1 Pro व इसके निचे आता है S1 Air जो इनका सबसे ज्यादा बिकता है। इस स्कूटर में बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड मिलती है व आधुनिक फीचर में भी कमी नहीं है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी ख़ास बाते व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

परफॉरमेंस व फीचर

Ola S1 Air
Ola S1 Air

ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 2700W की पावरफुल मोटर व 3kW की लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी के साथ ये स्कूटर निकालता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 151 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। S1 Air के साथ आपको मिलता है एक पावरफुल चार्जर जो इसे केवल 5 घंटों में 80% चार्ज कर देता है। ये एक शानदार ई-स्कूटर है जिसमे आपको सभी बढ़िया चीज़े मिलती हैं।

कंपनी ने इस स्कूटर में फीचर की भी कमी नहीं छोड़ी है व इसमें दिए गए हैं एक से बढ़ कर आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर। इस स्कूटर में आपको मिलेगा एक 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ब्लूटूथ, वाईफाई, eSIM, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, रिमोट अनलॉक, LED लाइट, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, USB चार्जर व काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसे एक आधुनिक स्कूटर बनाते हैं।

कीमत

Ola S1 Air Battery
Ola S1 Air Battery

ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक बैटरी ऑप्शन में उपलब्ध है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,38,243 रुपए ऑन-रोड। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,912 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,283 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनों तक। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देने वाला है।

ओला S1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है 3kW की लिथियम-आयन बैटरी जिसकी कंपनी 3 साल की वारंटी देती है। आप इसके वारंटी पीरियड को बढ़वा भी सकते हैं कुछ चार्जेज देकर जिसके बाद इस बैटरी की वारंटी 5 साल तक हो जाएगी। कंपनी दावा करती है की इसकी बैटरी 5 से 7 साल तक आराम से चल सकती है लेकिन हर साल ये बैटरी कमजोर होती चली जाएगी। आज के अमाउंट के हिसाब सेओला की 3kW बैटरी सेटअप की कीमत लगभग ₹80,000 रुपए है, जो टेक्नोलॉजी के हिसाब से हो सकता है आने वाले सालों में कम भी हो।

यह भी देखिए: 100km/h से अधिक टॉप स्पीड वाले बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर