Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर है सबसे किफायती व हाई परफॉरमेंस
आज ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी बन चुकी है व ये पिछले दो साल से हर महीने सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेच रहे हैं। कंपनी ने अपने किफायती बजट के ग्राहकों के लिए एक नया इ-स्कूटर लांच किया जिसकी कीमत केवल ₹89,999 रुपए राखी गई। कंपनी ने कम कीमत के साथ लम्बी रेंज व बढ़िया टॉप स्पीड भी दी जिस से ब्रांड की वैल्यू बानी रहे। इस स्कूटर का नाम है S1X जो की तीन वैरिएंट में आता है। इसका सबसे सस्ता वैरिएंट है S1X 2kW। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।
मोटर, बैटरी, चार्जर व परफॉरमेंस

ओला का सबसे नया व एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है S1X। इस स्कूटर में आपको मिल जाती है 2700W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़ा है 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक इसके बेस मॉडल में। इस मोटर और बैटरी के साथ S1X देता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 91 किलोमीटर तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये एक हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसकी कीमत को काफी कम रखा गया है अपने कम बजट वाले ग्राहकों के लिए।
मिलते हैं बढ़िया फीचर

जैसा की आप जानते हैं की ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी परफॉरमेंस व फीचर के कारण जाने जाते हैं व अब कंपनी ने अपने एंट्री लेवल स्कूटर में भी बढ़िया फीचर रख कर अपना नाम बनाये रखा। इस स्कूटर में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देने में मदत करते हैं।
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल S1X में आपको मिल जाती है एक बढ़िया 3.5 इंच की डिस्प्ले जिसमे आप स्कूटर की सभी अपडेट ले सकते हो। साथ ही इसमें आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, LED लाइट, ड्रम ब्रेक, स्टील रिम, बड़ा बूट स्पेस, फास्ट चार्जर व और भी काफी सारे एडवांस फीचर।
कीमत और EMI प्लान
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल 2kW की कीमत शुरू होती है ₹97,302 रुपए ऑन-रोड कीमत से जो की बोहोत बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार के हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए। आप इस स्कूटर को अपने नज़दीकी शोरूम व कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक भी करवा सकते हैं केवल ₹999 रुपए देकर। ये इ-स्कूटर केवल ₹15000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर मिल जाता है जिसके बाद आपको मात्र ₹2366 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के कामों के लिए किफायती इ-स्कूटर की तलाश है तो।
यह भी देखिए: ₹90,606 रुपए में मिलेगा हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर