Bajaj Platina होगी अब CNG फ्यूल में लांच
बजाज भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वहां कंपनियों में से एक है जिनके व्हीकल लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, जिसका कारण है इनकी बढ़िया परफॉरमेंस, बिल्ट-क्वालिटी व किफायती कीमत। बजाज पिछले साल अपना चेतक इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर एक नई छवी बनाई व देश को सबसे स्ट्रांग मेटल बॉडी का हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर दिया। अब कंपनी लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG), कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) व इथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल की तरफ जा रहे हैं व आने वाले सालों में इन फ्यूल पर आधारित नए दो पहिया वाहन और क्वैड साइकिल लांच करने जा रही है। ऐसा करने के पीछे बजाज ऑटो का कारण है अपने व्हीकल को किफायती रनिंग कॉस्ट व पर्यावरण को शुद्ध रखना है।
प्लेटिना का CNG वैरिएंट होगा 100 से 110cc इंजन के साथ
कुछ सोर्स से पता चला है की बजाज ऑटो CNG-कम-पेट्रोल बाइक बाइक पर काम कर रही है जिसका कोड नाम है Bruzer E101। ये बाइक अपनी डेवलपमेंट के फाइनल स्टेज पर चल रही है व अगर सब सही रहता है तो बजाज इसे आने वाले 6 महीने से एक साल के बीच भारत में लांच कर देगा। इस बाइक के पहले कुछ प्रोटोटाइप बन कर त्यार हो चुके हैं व इस प्रकार की पहली बाइक 110cc की होगी जिसकी मैन्युफैक्चरिंग औरंगाबाद की फैक्ट्री में होगी। इस बाइक का ब्रांड नाम जो सामने आया है वो है प्लेटिना।

बजाज का कहना है की वे पिछले काफी सालों से पेट्रोल के आलावा दूसरे फ्यूल सोर्स पर काम कर रहे हैं जिस से वे एक कम राइडिंग कॉस्ट व कम पोलुशन का व्हीकल भारतीय बाजार में उतार सके। कंपनी का पहले टारगेट था की वे सालाना 1-1.2 लाख CNG बाइक बनाएंगे लेकिन अब मार्किट को देखते हुए कंपनी का टारगेट सालाना 2 लाख बाइक तक पोहोंच गया है। बजाज अपनी नई CNG बाइक को 100 से 110cc में लांच करेगा व ये एनवायरनमेंट के लिए काफी बढ़िया रहेगी। कंपनी को भी सरकार से उम्मीद है की वे GST व टैक्स में कुछ राहत करेंगे टाक व्हीकल की कॉस्ट ज्यादा न हो व लोग इसे आसानी से खरीद सकेंगे।
मारुती सुजुकी जैसे कार मैन्युफैक्चरर ने भारत सर्कार से बात शुरू कर दी है की वे CNG कार पर GST रेट को 18 परसेंट तक कम करे क्यूंकि CNG गाड़ियां न केवल पर्यावरण के लिए बढ़िया हैं बल्कि ये काफी किफायती होती हैं और ये फ्यूल बिल इम्पोर्ट को भी कम कर देगा। बजाज ऑटो अपनी पहली 100 से 110cc की संग बाइक को बढ़िया व किफायती कीमत पर लांच करेगी जो आने वाली टाइम में भारत की सड़कों पर राज करने वाली हैं। CNG बाइक के आने से दो पहिया वाहन की राइडिंग कॉस्ट बोहोत कम हो जाएगी।
यह भी देखिए: सालाना ₹43,000 रुपए की बचत देती है ये इलेक्ट्रिक बाइक