Bajaj Chetak का प्रीमियम वैरिएंट हुआ लांच जो देगा 108 KM की रेंज, जानिए कीमत

Bajaj Chetak का प्रीमियम वैरिएंट हुआ लॉन्च

बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है जिसके चलते इन्होने और भी कमाल के स्कूटर लॉन्च करने का विचार रखा। हालही में बजाज के सबसे प्रचलित इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का प्रीमियम वैरिएंट लॉन्च हुआ जिसकी रेंज 108 KM से ज्यादा राखी गई। इस स्कूटर में न केवल रेंज अछि है बल्कि इसमें कमाल के फीचर्स और पावर डाली गई है। पिछले महीने फरवरी में चेतक भारत में सातवां सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बना। उम्मीद है इस बार चेतक को और भी अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

Bajaj Chetak Premium रेंज, बैटरी और फीचर्स

इस 2023 के प्रीमियम बजाज चेतक में काफी बढ़िया फीचर्स डाले गए जिसमे बड़ी LED स्क्रीन, ड्यूल टोन सीट कवर और बॉडी कलर रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। बजाज ने इस प्रीमियम चेतक की रेंज को सुधारने के लिए इसके बैटरी में भी कुछ बदलाव किये जिसके चलते स्कूटर को 20% ज्यादा रेंज मिलेगी और ये अब 108 KM की रेंज देगा पूरा चार्ज होने पर।

इसकी 3.8kW की मोटर को 3kWh की बैटरी से जोड़ा गया है जिसके चलते ये स्कूटर अब कमाल की रेंज देने में सक्षम है। Bajaj Chetak में काफी नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमे डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील्स, LED लाइट मिलेगी।इन सभी चीज़ो के साथ bajaj chetak भारत का सबसे बढ़िया स्कूटर माना जाता है।

Bajaj Chetak Premium कीमत

नए Bajaj Chetak premium edition की कीमत को भी पहला के मुकाबले घटा दिए है और अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1.12 लाख रुपया राखी गई है जो ₹1.51 लाख रुपए तक जाती है। आप अपना नया Bajaj Chetak Premium अपने नज़दीकी शोरूम या ऑनलाइन वेबसाइट पर जा कर मात्र ₹2000 में बुक कर सकते हैं। देखिए: Okaya Faast F2F देगा 80 KM की रेंज बिलकुल किफाईटी कीमत पर