₹6,200 रुपए भर कर घर लाएं Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज भारत की सभी ज्यादा दो पहिया वहां बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है Bajaj Chetak। ये स्कूटर देश का सभी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी का स्कूटर है जिसमे आपको मेटल शीट बॉडी मिलती है। इस स्कूटर में एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व हाई परफॉरमेंस मिलती है जो इसे एक आकर्षक व बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। आइये जानते हैं चेतक इलेक्ट्रिक की सभी ख़ास बाते व जानते हैं हैं इसकी कीमत।

रेंज90 किलोमीटर
टॉप स्पीड63Km/h
चार्जिंग टाइम5 घंटे
पावर4,080W
कीमत₹1,28,800

परफॉरमेंस व रेंज

चेतक एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके दो वैरिएंट आते हैं व 7 रंग ऑप्शन। इस स्कूटर में आती है 3800W की पावरफुल मोटर व बैटरी और 3kWh की लिथियम-आयन IP67 बैटरी। ये स्कूटर के बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 4kW की पीक पावर तक देता है और 16NM का टार्क जो इसे 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है व 90 km की रेंज। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो इसको केवल 5.5 घंटों में 100% तक चार्ज कर देता है।

मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर मिलते हैं जिसके साथ ये एक प्रीमियम लुक देता है। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, मेटल बॉडी, USB चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आप एक बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत

इस नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है मात्र ₹1,24,359 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6500 की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹3,446 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहेगा।

यह भी देखिए: Okaya लांच करेगा Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर, जिसमे मिलेगी 120km रेंज