बजाज करने जा रहा है चेतक का नया वैरिएंट लांच! मिलेगी अब ज्यादा रेंज

बजाज भारत के सबसे बड़े दो पहिया वहां मैन्युफैक्चरर है जिन्होंने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक लांच किया था। इनके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी बढ़िया रिस्पांस मिला व लोगों ने इसे काफी पसंद किया। अब बजाज अपने चेतक का नया मॉडल लांच करने जा रहा है जिसमे पहले के मुकाबले और भी ज्यादा फीचर व रेंज देखने को मिलेगी।

मिलेगी ज्यादा रेंज व पावर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज काफी जल्दी लांच करने जा रहा है जिसमे अब 108 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलने की सम्भावना है। कंपनी ने दावा किया है की नए चेतक में पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर होंगे और इसमें swappable बैटरी का भी ऑप्शन मिल सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बढ़िया लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी जिसके साथ पावरफुल BLDC मोटर को जोड़ा जायगा।

आएगी ज्यादा फीचर के साथ

Bajaj Chetak Electric Scooter
Bajaj Chetak Electric Scooter

बजाज ने ये भी कहा है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब फ़ास्ट चार्जर मिलेगा जो स्कूटर को केवल दो घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगा। और यही नहीं अगर आप इसका नॉमिनल चार्जर ही रखते हैं तो ये केवल 4 घंटों में चार्ज होगा। और केवल इतना ही नहीं बजाज द्वारा इसमें फीचर्स को और भी अपडेट कर के लाना है जिसके वजह से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी खास हो सकते हैं।

जल्द होने जा रहा है लांच

कंपनी ने आधिकारिक रूप से अब तक इसको लांच करने की तारीख नहीं बताई गई है लेकिन उम्मीद है की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल के आखिर तक लांच हो जायगा। यह एक काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसमे आपको परफॉरमेंस, टेक्नोलॉजी, फीचर व रेंज सब कुछ मिल जाता है। अगर आप एक शानदार ई-स्कूटर लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। ये भी देखिए: Piaggio One Active में आये अब तक के सबसे ज्यादा फीचर