Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹3000 की EMI पर

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज आधुनिक टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे परफॉरमेंस, रेंज व फीचर काफी बढ़िया मिलते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा बिक रहे हैं जिसका कारण है इनका किफायती व एडवांस होना। अब आप किसी भी बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं आप उस प्रकार का व्हीकल मिल जायेगा। आज हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं वो देश का सबसे मशहूर Bajaj Chetak है। ये स्कूटर कंपनी का सबसे कामियाब था जो पहला पेट्रोल में मिलता था लेकिन अब कंपनी ने इसे इलेक्ट्रिक में लांच कर दिया है व लोगों को या काफी पसंद भी आया।

रेंज108 Km
टॉप स्पीड63 Kmph
चार्जिंग टाइम5 Hrs
रेटेड पावर3800 W
मैक्सिमम पावर4,080 W
कीमत₹1,28,853 – ₹1,45,690

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Bajaj Chetak
Bajaj Chetak

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का सबसे स्ट्रांग व रिलाएबल स्कूटर है इसके स्ट्रांग मेटल शीट बॉडी व बढ़िया बिल्ट क्वालिटी के कारण। ये स्कूटर दो वैरिएंट में मिलता है जिनमे आपको 7 कलर के ऑप्शन मिल जाते हैं। इस स्कूटर में मिलती है 3kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक व एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर। इस बैटरी व मोटर की मदत से ये स्कूटर निकालता है 4kW की पीक पावर व 3.8kW की कंटीन्यूअस पावर 16NM के टार्क के साथ। चेतक के साथ आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा जिसके बाद ये स्कूटर 108 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देने में सक्षम है। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।

फीचर

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी बढ़िया फीचर जिसके साथ ये स्कूटर काफी प्रीमियम लुक देता है। इसमें आपको मिलती है एक बढ़िया डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, लेदर सीट, LED लाइट व और भी काफी सारे फीचर। अगर आप एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए तो चेतक आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमे आपको 7 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,28,853 रुपए की एक्स-शोरूम से जो जाती है ₹1,45,690 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,442 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,060 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है आपके रोजाना के कामों के लिए।

यह भी देखिए: Ola S1X के तीनो वैरिएंट की डिटेल, कीमत व EMI प्लान