Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj ऑटो देश का जानमान दोपहिया वहां ब्रांड है जिनकी बाइक व स्कूटर लोग काफी पसंद करते हैं। लोग इनके व्हीकल इनकी बिल्ट क्वालिटी, हाई परफॉरमेंस व एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण लेना पसंद करते हैं। कंपनी के पास अभी केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसका नाम है बजाज चेतक। ये एक प्रीमियम क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको सभी एडवांस फीचर, हाई परफॉरमेंस व लम्बी रेंज मिलती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें।
परफॉरमेंस

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर एक वैरिएंट में आता है जिसमे आपको मिलते हैं 7 कलर ऑप्शन। इस स्कूटर में आती है एक पावरफुल 3800W की BLDC मोटर जिसके साथ जुड़ा है एक 2.9kW का लिथियम-आयन बैटरी पैक। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 108 किलोमीटर की शानदार रेंज। ये एक एडवांस टेक्नोलॉजी का स्कूटर है जो काफी बढ़िया परफॉरमेंस देता है। कंपनी ने इसके साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी दिया है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में जीरो से 100% तक चार्ज कर देता है। ये एक प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी का व्हीकल है जो आपके लम्बे सफर में बढ़िया साथ देगा।
फीचर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मितले हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देने में मदत करते हैं। चेतक देश का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मेटल शीट बॉडी मिलती है। इस बॉडी के साथ ये काफी अच्छा दीखता है व इसकी क्वालिटी दूसरे स्कूटरों के मुकाबले ज्यादा स्ट्रांग बनती है। मेटल बॉडी होने के कारण इसपर कलर स्कीम भी काफी प्रीमियम लगती है जो कोई दूसरा ब्रांड नहीं दे रहा।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं। इसमें आपको मिल जाता है मोबाइल चार्जर, USB पोर्ट, LED लाइट, DRL सर्किल लाइट, फ़ास्ट चार्जर व और भी इलेक्ट्रॉनिक फीचर जैसे की क्रूज कण्ट्रोल, तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड व और भी। इस स्कूटर में आपको मिलते हैं बढ़िया एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक व कॉम्बी ब्रेक जो इसे लुक व सेफ्टी दोनों को बढ़ने में मदत करते हैं।
कीमत व EMI प्लान
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,28,500 रुपए से जो की काफी बढ़िया व किफायती एक्स-शोरूम कीमत है। आप इसको केवल ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹3243 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: इस दिवाली OLA के स्कूटरों पर मिलेगा ₹19,500 रुपए का डिस्काउंट