Bajaj लांच करेगा Chetak का नए मॉडल जिसकी कीमत होगी काफी कम
बजाज काफी लम्बे समय से अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा था व नया सस्ता चेतक लांच होने जा रहा है। हालही में नया चेतक टेस्टिंग के दौरान देखा गया व अब इसमें BLDC हब मोटर मिलेगी। इस नए स्कूटर का डिज़ाइन बिलकुल अभी के चेतक जैसा ही है बस इसमें अब परफॉरमेंस व मोटर में बदलाव किये गए हैं। अभी के बजाज चेतक में मिड-माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे सेट-डाउन गियरबॉक्स जुड़ा है और ये गियरबॉक्स स्कूटर के पीछे के टायर में पावर सप्लाई करता है। अब इस मोटर सेटअप को बदल कर चेतल में हब मोटर का इस्तेमाल किया जायेगा दूसरे स्कूटर की तरह जिसकी कॉस्ट भी कम रहेगी।
- अब चेतक में मिलेगी हब मोटर।
- परफॉरमेंस होगी कम।
- नए चेतक के डिज़ाइन में नहीं होगा बदलाव।

नए बजाज चेतक की वीडियो में कुछ डिज़ाइन में बदलाव नहीं देखे गए केवल इतनी जानकारी मिली की इसमें अब सस्ती हब मोटर मिलेगी। अब कंपनी इसके नए मॉडल में प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल कर सकती है जबकि अभी के चेतक में मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया जाता है। अब कंपनी इसे जल्द ही लांच करने जा रही है जिसकी कीमत को काफी कम किया जायेगा।
बजाज अब अपने चेतक के सस्ते वैरिएंट में हब मोटर का इस्तेमाल करेगा जिस से इसकी कॉस्ट कम होगी। हब मोटर कम परफॉरमेंस वाली होती है लेकिन TVS iQube स्कूटर ने ये प्रूफ कर दिया की हब मोटर से भी बढ़िया टॉप स्पीड व परफॉरमेंस निकाली जा सकती है। वैसे देखा जाये तो चेतक 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से भागता है जो की वैसे की कम है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। हो सकता है की नए मॉडल की परफॉरमेंस कुछ बढ़ कर आएगी।
क्या होगी नए चेतक की कीमत
अभी बजाज चेतक की कीमत है ₹1.3 लाख रुपए एक्स-शोरूम जो की काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। लेकिन अब चेतक के सस्ते वैरिएंट की कीमत का अनुमान ₹1 लाख रुपए लगाया जा रहा है जो की ओला के S1X को टक्कर देगा। उम्मीद है की चेतक की परफॉरमेंस ज्यादा डाउन न हो लेकिन इसमें एक अच्छी बात है की चेतक के डिज़ाइन के साथ कोई भी बदलाव नहीं किया गया है व ये ऐसे ही होगा दिखने में।
यह भी देखिए: Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इस EMI प्लान पर