Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज के समय में काफी सारे एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है बल्कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Bajaj Chetak। ये स्कूटर पहले के सम्य में भारत की सड़कों पर राज करता था। अब कंपनी ने इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच कर दिया है जो बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देने में सक्षम है। ये देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी पूरी बॉडी मेटल की है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी ख़ास बातें व क्या रहेगी इसकी कीमत।
रेंज | 90 Km |
टॉप स्पीड | 63 Kmph |
चार्जिंग टाइम | 5 Hrs |
पावर | 4,080 W |
कीमत | ₹1,28,853 |
मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

बजाज चेतक एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके 2 वैरिएंट आते हैं व 7 कलर ऑप्शन। इस स्कूटर में आती है 3800W की पावरफुल मोटर व बैटरी और 3kWh की पावरफुल लिथियम-आयन IP67 बैटरी। ये स्कूटर के बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 4kW की पीक पावर और 16NM का टार्क जो इसे 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देता है व 90 किलोमीटर की रेंज। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो इसको केवल 5 घंटों में 80% तक चार्ज कर देता है।
फीचर
Bajaj Chetak में आपको काफी बढ़िया व एडवांस फीचर मिलते हैं जो इसे एक बढ़िया प्रीमियम लुक देता है। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक बढ़िया डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, LED लाइट, मेटल बॉडी, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, बूट लाइट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व और भी काफी आधुनिक फीचर। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
कीमत व EMI प्लान
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलता है दो वैरिएंट में जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,28,853 रुपए एक्स-शोरूम से और जाती है ₹1,45,690 रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,442 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹4420 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 साल तक। ये एक बढ़िया बिल्ट क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देने वाला है।
यह भी देखिए: Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा