Ather भारत में लांच करेगा ये 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather Energy के 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather एनर्जी भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर में से एक है जिन्होंने हालही में अपना सबसे किफायती 450S लांच किया था। अब कंपनी अपने दो और नए स्कूटर लांच करने जा रही है जिनमे कमाल के फीचर व रेंज मिलेगी। इनके लांच के बाद कंपनी अपना पोर्टफोलियो बड़ा करेगी जिसके बाद इनकी सेल में बढ़ोतरी होगी। कंपनी का टारगेट है की अब वो हर बजट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर उतरेंगे।

Ather Energy
Ather Energy

Ather का अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में 13% शेयर है जिसके साथ ये देश का तीसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर बानी हुई है। कंपनी का दावा है की ये 2025 से पहले 30% तक कर देंगे अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा कर। अथेर देश की बड़ी ब्रांड जैसे की ओला व TVS का कड़ी टक्कर देता है। अब कंपनी दो नए स्कूटर जल्दी ही मार्किट में उतारेगी जो अपने कॉम्पिटिटर को और भी चुनौती देगा।

Ather 2027 तक लांच करेगा इलेक्ट्रिक बाइक

इन्ही के साथ Ather एनर्जी 2027 तक अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी लांच कर देगा जिनमे दमदार परफॉरमेंस व रेंज मिलेगी। ओला भी अपनी चार इलेक्ट्रिक बाइक मार्किट में उतारने वाली है व अथेर इन्हे कड़े टक्कर देगा। लेकिन ओला इलेक्ट्रिक अथेर से काफी पहले ई-बाइक लांच कर देगा व अथेर इसके लिए ज्यादा जल्दी में नहीं है इनकी बाइक देश में 2027 के आखिर तक आएंगी।

Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी मार्किट में अथेर के दो इलेक्ट्रिक मौजूद हैं एक किफायती 450S व दूसरा हाई परफॉरमेंस 450X। Ather एनर्जी के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आते हैं जिनमे कमाल के एडवांस फीचर मिलते हैं। कंपनी इन स्कोटोरों में एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड रखी है। अगर बात करे हाई परफॉरमेंस स्कूटर मार्किट की तो Ather एनर्जी टॉप 2 में आती है।

Ather एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कमाल के फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की 7 इंच का TFT इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, वाईफाई, USB चार्जर, जीपीएस, रिमोट स्टार्ट, मैप, LED लाइट, कीलेस एंट्री, डे टाइम रनिंग लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, स्पोर्टी कलर ऑप्शन व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसे एक सुन्दर व प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं।

Ather 450S₹1,29,999
Ather 450X 2.9kW ₹1,37,999
Ather 450X 3.7kW₹1,44,921

यह भी देखिए: Ultraviolette F77 है सबसे ज्यादा टॉप स्पीड व रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक