Ather Energy के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक
Ather एनर्जी भारत की सबसे एडवांस व स्पोर्टी लुक वाली कंपनी है जिसके अभी मार्किट में दो स्कूटर मौजूद हैं 450S व 450X। कंपनी ने 450S अभी कुछ समय लांच किया था जिसमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिली। ये ब्रांड का एंट्री लेवल व किफायती स्कूटर बना जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। अब कंपनी अपने नए स्कूटर व इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने की तयारी में है जो आगे चल कर ओला इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देंगे।
Ather में हुई $108 मिलियन डॉलर की इन्वेस्टमेंट

Ather एनर्जी अगले फिनेंशल साल के ख़तम होने तक दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट में लांच कर देगी। जैसा की आप जानते हैं की Ather का सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर ओला इलेक्ट्रिक है व इन्होने कुछ सम्य पहला अपनी चार इलेक्ट्रिक बाइक को दिखाया। इसी के बाद अथेर एनर्जी को $108 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट मिला जो की लगभग 900 करोड़ रुपए होते हैं हीरो MotoCorp व सिंगापुर स्तिथ सॉवरेन फण्ड GIC द्वारा। इस फण्ड के बाद अथेर एनर्जी ने नए मॉडल व इ-मोटरसाइकिल को लांच करने का ऐलान किया।
कंपनी के चीफ बिज़नेस अफसर रवनीत सिंह फोकला ने बताया की वे अपनी इलेक्ट्रिक बाइक व दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहे हैं। साथ में उन्होंने ये भी बताया की Ather की इलेक्ट्रिक बाइक आज से तीन साल बाद मार्किट में लांच होगी। इस सम्य तक ओला इलेक्ट्रिक की चारों बाइक मार्किट में आ चुकी होंगी क्यूंकि ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ ने कहा है की वे अपनी इलेक्ट्रिक बाइक अगले साल के आखिर तक देश में लांच कर देंगे।
Ather है तीसरा सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड

अथेर इलेक्ट्रिक अगले 8 महीनों के अंदर अपने नए स्कूटर के मॉडल को लांच कर देंगे जिनमे 450S व 450X की तरह बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलेगी। अभी Ather एनर्जी भारत का तीसरा सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसका मार्किट शेयर 15% से अधिक है। कंपनी का दावा है की वे इसको आने वाले सम्य में 30% से अधिक कर देंगे अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो को बढ़ा कर। Ather के स्कूटर स्पोर्टी डिज़ाइन व सबसे स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी के साथ आते हैं जिन्हे चुनौती देने काफी मुश्किल है। उम्मीद है की आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती कीमत के होंगे व ओला के सबसे सस्ते S1X को टक्कर देने के लिए भी कोई मॉडल लांच होगा।
यह भी देखिए: Bajaj Chetak की कीमतों में आई गिरावट, जानिए फीचर व नई कीमत