भारत में लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं पेट्रोल के मुकाबले। ऐसा इसलिए हो रहा है क्यूंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल के मुकाबले बोहोत किफायती होते हैं व इनमे भर भर के आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। Ather Energy भी एक आधुनिक व बढ़िया परफॉरमेंस देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती है जिनमे कमाल के फीचर व स्पोर्टी डिज़ाइन आता है। आज 11 अगस्त 2023 को अथेर एनर्जी अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है। ये कंपनी एक अपने ग्राहकों को सरप्राइज़ दिया है क्यूंकि सबको केवल एक स्कूटर 450S के लांच होने की उम्मीद थी।
Ather के लांच होंगे कुल तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर

अभी तक दूसरे दो नए ई-स्कूटर का कोई अपडेट नहीं है लेकिन ये दोनों श्याम तक लांच हो जाएंगे। ये तीनो स्कूटर 450 सीरीज के ही होने वाले हैं जिन्हे कंपनी आज मार्किट में उतार देगी। कंपनी अपने हर प्रकार के कस्टमर व बजट को टारगेट करना चाहती है व अब अपनी स्कूटर के प्रकार को बढ़ा देगी। अभी बाजार में केवल Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिसकी कीमत ₹1.48 लाख से लेकर ₹1.68 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है। यह एक प्रीमियम हाई स्पीड स्कूटर है जो केवल प्रीमियम ग्राहकों को टारगेट करता है।
आज की बुक करें
अब कंपनी अपने किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ दो और नए ई-स्कूटर ला रही है जिनकी उम्मीद है की वे किफायती व बढ़िया होंगे। ये स्कूटर सीधा ओला के S1 Air से टक्कर लेगा कीमत व परफॉरमेंस दोनों में। नया 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर कम रेंज के साथ आने वाला है लेकिन उसकी परफॉरमेंस को बढ़िया ही रखा जायेगा। उम्मीद है की 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होगी 1.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम से जैसा की कंपनी ने अपने टेम्पलेट दे द्वारा दिखाया था व इसमें 3kWh की लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी जो 115 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी।
इस नए 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी जैसा की 450X में है। आप अभी अपने नए 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्री-बुक कर सकते हैं केवल ₹2500 रुपए दे कर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या अपने नज़दीकी शोरूम से। ये अमाउंट पूरा रिफंड हो जायगा अगर आप 450S की बुकिंग कैंसिल करते हैं तो। ये स्कूटर सीधा ओला S1 Air व TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के टक्कर लेगा। इसकी 6.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर से ये 26 NM का टार्क निकालने में सक्षम है।
Ather 450S में मिलेंगे आधुनिक फीचर
नए Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम लक्ज़री स्कूटर बना देंगे। इस ई-स्कूटर में आपको बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगी जिसमे आप ब्लूटूथ, WiFi, म्यूजिक प्लेयर, जीपीएस व और भी काफी सारे काम कर सकते हैं। स्कूटर में सभी LED लाइट, सेफ्टी फीचर, राइडिंग मोड, USB चार्जर जैसे फीचर भी मिलने वाले हैं। कंपनी ने इसमें बड़ा बूट स्पेस दिया है जो आपके सामान के लिए बढ़िया जंघा बनाता है।
ये भी देखिए: Ola का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा बढ़िया कीमत व EMI पर