केवल ₹86,050 रुपए में घर लाएं अथेर का इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather Energy देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास हाई परफॉरमेंस व आधुनिक स्कूटर हैं। इस ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग काफी पसंद करते हैं क्यूंकि इनमे बढ़िया टॉप स्पीड, लम्बी रेंज, प्रीमियम फीचर व स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी मिलती है। Ather का दावा है की ये अपने स्कूटर में टॉप की क्वालिटी के पार्ट का इस्तेमाल करते हैं जो सालों साल नए जैसे रहेंगे। अथेर एनर्जी का खुद का लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी है जिसके चलते इनकी बैटरी की कीमत दूसरी ब्रांड के मुकाबले काफी कम होती है।
कैसे मिलेगा ये भारी ऑफर

Ather एनर्जी के पास अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं एक 450S व दूसरा 450X। दोनों स्कूटर बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ आते हैं जिनका डिज़ाइन एक जैसा ही है। इस दिवाली कंपनी अपने दोनों स्कूटरों पर दे रही है भारी डिस्काउंट जिसके चलते आप अथेर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ला सकते हैं केवल ₹86,050 रुपए की कीमत पर।
Ather 450S 2.9 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹1,32,550 रुपए एक्स-शोरूम, इस स्कूटर पर मिलेगा ₹5000 का फेस्टिवल बेनिफिट, ₹1500 रुपए का कॉर्पोरेट बेनिफिट, व Ather आपके पुरने दो पहिया वाहन की बढ़िया वैल्यू देगी जो की ₹40,000 भी हो सकती है, इसके बाद आप खरीद सकते हैं ₹86,050 रुपए में अपना नया Ather 450S इ-स्कूटर। इस ऑफर की जानकार अथेर एनर्जी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा दी जिसके बाद इन्हे काफी बढ़िया मात्रा में बुकिंग मिली।
अथेर अपने 450X 2.9 kWh और 450X 3.7 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर पर केवल ₹1500 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट देगा व आप ₹40000 तक की कीमत में अपना पुराण स्कूटर एक्सचेंज करते हैं तो ये दोनों स्कूटर आपको मिलेंगे ₹1,01,050 और ₹1,10,249 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर। Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को EMI पर लेने में ₹12000 रुपए की और भी बचत हो सकती है। इनके स्कूटर पर सालाना 5.99% का ब्याज लगेगा अगर आप इन्हे 24 महीने की किस्तों पर खरीदते हैं तो। जबकि पेट्रोल के स्कूटरों पर ये 9.99% भी होता है।
Ather के स्कूटरों की परफॉरमेंस

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 5.4kW पावर निकालने वाली पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है एक 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी के साथ जाता है 90km/h की टॉप स्पीड तक व निकलता है 115km की IDC रेंज। ये एक बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इसके साथ आपको एक बढ़िया चार्जर भी मिलता है जो इसे 8 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
Ather 450X में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन व आधुनिक फीचर। 450X इ-स्कूटर में आपको मिलते हैं 5 वैरिएंट जिनमे आते हैं 6 प्रकार के कलर ऑप्शन। इस स्कूटर में दी गई है 3300W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़े हैं दो बैटरी ऑप्शन एक 3.7kWh लिथियम-आयन व दूसरा 2.9 kWh लिथियम-आयन। ये स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 90km/h की टॉप स्पीड व 150km और 111km की बढ़िया रेंज।
यह भी देखिए: टॉप 10 ब्रांड जो बेचती हैं देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर