Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा

Ather का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट है ओला से काफी कम

अभी के समय में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर रहे हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर ICE यानी पेट्रोल के स्कूटर के काफी किफायती होते हैं व इनको चलने की कॉस्ट भी कम होती है जिसके चलते अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल भरी मात्रा में बढ़ गई है व अब लोग इन्हे लेना पसंद करते हैं। Ather भारत में तीसरी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी दो मॉडल हैं 450S और 450X। ये दोनों स्कूटर काफी आधुनिक व बढ़िया परफॉरमेंस के हैं जिनका मार्किट शेयर 15% से अधिक है। आइये जानते हैं क्या होती है Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी ख़ास बातें व जानते हैं इसकी मेंटेनन्स कॉस्ट।

परफॉरमेंस व फीचर

Ather
Ather

Ather एनर्जी के पास अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं 450S व 450X। इन दोनों स्कूटर में मिलती है 2.9kWh व 3.7kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस बैटरी पैक के साथ Ather के स्कूटर देते हैं 150 किलोमीटर व 111 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ब्रांड के दोनों स्कूटर काफी दमदार हैं जो 90 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक स्पीड तक जा सकते हैं। कंपनी का दावा है की इनके स्कूटर की बिल्ट क्वालिटी सबसे बढ़िया है व ये लम्बे समय तक एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देते रहेंगे।

Ather अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इनके स्कूटर में आती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, राइडिंग मोड, जीपीएस, मैप, मोबाइल कनेक्टिविटी व और भी काफी सारे एडवांस फीचर।

कितना आता है Ather की बैटरी बदलवाने में खर्चा

Ather 450X Battery
Ather 450X Battery

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है एक 3.7 kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो IP67 प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ मिलती है। ये बैटरी 21700 प्रकार के सिलिंड्रिकल NMC बेस्ड ली-आयन सेल व 168 कुल सेल आते हैं इसकी बैटरी पैक में। Ather अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बैटरी पैक खुद उत्पादन करता है जिसके चलते इनके बैटरी पैक की कीमत कम है बाकी दूसरी कंपनी के मुकाबले।

अथेर अपनी बैटरी पर 3 साल व 30000 किलोमीटर तक की वारंटी भी देता है जिसके बाद कंपनी का दावा है की इसकी हेल्थ 70% से अधिक होगी। आप इस बैटरी की वारंटी को 5 साल व 60000 किलोमीटर तक एक्सटेंड भी करवा सकते हैं प्रो पैक लेने पर। Ather 450X की अभी बैटरी बदलवाने में खर्चा आता है ₹60,000 रुपए का जो की काफी बढ़िया है दूसरी ब्रांड जैसे की ओला के मुकाबले। ओला के S1 Pro की बैटरी बदलवाने में लगभग ₹89,000 रुपए का खर्चा आता है।

यह भी देखिए: OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा