Ather लाया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जो होगा 3 अगस्त को लांच: देखिए फोटो

भारत में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ जा रही हैं व एक से बढ़ कर एक नए ई-व्हीकल लांच कर रही है। Ather ने कुछ समय पहला अपना 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था जो की काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देना में सक्षम है। अब कंपनी अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई है जो किफायती कीमत में आपको बढ़िया फीचर व रेंज देगा। इस नए स्कूटर का नाम है 450S जो की 3 अगस्त 2023 को लांच होने जा रहा है।

Table of Contents

देगा 115 KM की रेंज

Ather 450S Electric Scooter
Ather 450S Electric Scooter

हालही में भारत सरकार ने फेम-2 सब्सिडी में काफी गिरावट कर दी थी जिसके चलते सभी दो पहिया वाहन महंगे हो गए थे। इसके चलते अब अथेर कंपनी एक सस्ता व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई जिसमे वही स्पोर्टी लुक व आधुनिक फीचर मिलेंगे लेकिन इस बार स्कूटर की रेंज कम होगी। इस नए Ather 450S में हाई परफॉरमेंस 450X के मुकाबले छोटी बैटरी होगी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर 115 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम होगी।

मिलेगी किफायती कीमत

जैसा की आप जानते हैं कंपनी के 450X में आपको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड मिलती है वहींन उम्मीद है की नया 450S भी 80 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक स्पीड निकालने में सक्षम होगा। अथेर कंपनी ने कहा है की वे अपने किफायती स्कूटर को भी स्पोर्टी डिज़ाइन व आधुनिक फीचर के साथ लांच करेंगे जिसकी शुरुवाती कीमत होने जा रही है ₹1.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम। यह स्कूटर ओला के S1 Air के साथ मुकाबला करेगा।

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S में कंपनी कलर डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, USB चार्जर व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर देना वाला है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अथेर 450X से ₹20 हजार रुपए सस्ता है जिसके कारण आपको इसमें कम रेंज व कुछ कम फीचर मिलेंगे। लेकिन 115 किलोमीटर रेंज भी काफी बढ़िया है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए। इसके सभी फीचर, डिटेल व कीमत कंपनी 3 अगस्त को अच्छे से बता देगी। ये भी पढ़े: TVS ला रहा है भारत का सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देगा 150km की रेंज