Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन होने जा रहा है लांच
Ather एनर्जी देश की तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी कुल दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडल हैं ४५०स व 450X। दोनों ही स्कूटर काफी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर के साथ आते हैं जिनमे 450S इनका एंट्री लेवल स्कूटर है व 450X हाई परफॉरमेंस। कंपनी ने दोनों स्कूटर के डिज़ाइन को लगभग एक जैसा ही रखा है व इनमे फीचर भी एक जैसे ही हैं।
Ather Energy को हुए 10 साल पुरे

Ather Energy कंपनी 2013 में आई थी जिसे अब मार्किट में पुरे 10 साल हो गए हैं। अपने 10 साल सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी एक स्पेशल एडिशन स्कूटर मार्किट में उतारने जा रहा है जिसमे अभी के 450X से भी ज्यादा परफॉरमेंस मिलेगी। 10 साल एनिवर्सरी एडिशन 450X में आपको नया ग्राफ़िक डिज़ाइन मिलेगा व ऐसा बताया जा रहा है की इसकी परफॉरमेंस और भी ज्यादा बढ़िया होने वाली है। इसके आलावा अभी कोई भी ऑफिसियल जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।
मिलेगी ज्यादा परफॉरमेंस व स्पीड
अभी जो Ather एनर्जी का 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में मौजूद है वो काफी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर के साथ आता है। इस स्कूटर की जीरो से 40 की अक्सेलरेशन भारत में सबसे ज्यादा है व इसकी टॉप स्पीड है 90 किलोमीटर प्रतिघंटा। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आने वाले नए Ather 450X 10 साल एनिवर्सरी एडिशन में अक्सेलरेशन तो अभी जितनी ही हो सकती है लेकिन कंपनी इसकी टॉप स्पीड को 100 किलोमीटर प्रतिघंटे तक लेकर जायेगी।
कितनी हो सकती है कीमत?
ये नया लिमिटेड एडिशन स्कूटर बोहोत जल्द लांच होने वाला है व इसको कंपनी लिमिटेड नंबर में ही मार्किट में उतारने वाली है। अभी जो मार्किट में रेगुलर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में मौजूद है उसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹1.65 लाख रुपए व जो अब लिमिटेड एडिशन 450X लांच होगा उसकी कीमत का अनुमान ₹1.70 लाख से अधिक हो सकता है।
यह भी देखिए: BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा अब केवल ₹4600 की EMI पर