खरीदें केवल ₹3310 रुपए की EMI पर 150 KM रेंज वाला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450X Electric Scooter

अभी के समय में भारत में काफी सारे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे हैं जिनमे कंपनियां काफी बढ़िया फीचर्स और रेंज दे रही है। बोहोत सारे ऑप्शन होने की वजे से कंपनियों में काफी तगड़ा कम्पटीशन चल रहा है और इसी कारन ये अब नए नए ऑफर के साथ अपने व्हीकल लांच कर रहे हैं। इन ऑफर्स का कंपनी और ग्राहक दोनों को फायदा मिलता है। आज हम बात करने जा रहे हैं Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसको आप काफी बढ़िया कीमत पर अपना बना सकते हैं। आइए देखते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में खास, कैसे हैं फीचर्स और क्या होने वाली है कीमत।

मोटर, बैटरी, परफॉरमेंस और फीचर्स

Ather 450X
Ather 450X

Ather 450X में आपको मिलता है 3.7 kWh की बैटरी जिसकी मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 146 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। साथ ही इसमें आती है 6400 पावर की मोटर जो अथेर को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार तक लेका जाती है। इतनी पावर और रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अनोखा और शानदार है। और केवल इतना ही नहीं इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा जो इसे केवल 4 घंटों में जीरो से 80% तक चार्ज कर देता है और 5 घंटे 40 मिनट में पूरा 100%। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी भी देती है।

बैटरी3.7 kW
मोटर6400W
टॉप स्पीड90 km/h
रेंज147 KM
चार्जिंग टाइम5 घंटे 40 मिनट

अब अगर बात करे इसके फीचर्स की तो Ather 450X में आपको मिलता है डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ, WiFi, LED लाइट, ट्रिप मीटर, घडी, कॉम्बी ब्रेक, फ्रंट ड्यूल डिस्क ब्रेक, तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड और पुश बटन स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। Ather 450X में आपको मिल जाता है GPS मैप, नेविगेशन सिस्टम, म्यूजिक कण्ट्रोल, कॉल व मैसेज अलर्ट, और 22 लीटर का बूट स्पेस। आज के समय में ऐसे फीचर्स कुछ ही स्कूटर में देखे जाते हैं और Ather उनमे से एक है।

कीमत, डाउन पेमेंट और EMI

अब आते हैं किसकी कीमत पर, तो Ather 450X आपको मिल जाता है ₹98,080 की शुरुवाती कीमत पर जो जाती है ₹1.28 लाख तक। इसे आप लोन पर भी ले सकते हैं केवल ₹18,000 की काम से काम डाउन पेमेंट भर के और इसके बाद आप केवल 3310 रुपए महीने दे कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बना सकते हैं। अगर आप एक शानदार दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।