Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की On-Road कीमत और EMI प्लान

Ather 450X Electric Scooter

भारत में आज के टाइम पर Ather 450X एक काफी मशहूर और बढ़िया बिकने वाला ई-स्कूटर है जिसमे आपको काफी अचे फीचर्स, रेंज और परफॉरमेंस देखने को मिलती है। यह स्कूटर Ola S1, TVS iQube, और Simple One से टक्कर लेता है। आइये देखते है इस स्कूटर की खास बातें और कीमत।

मोटर, बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस

Ather 450X Electric Scooter
Ather 450X Electric Scooter

नए Ather 450X में आपको मिलता है 3.7 kWh का बैटरी पैक जिसकी मदत से ये ई-स्कूटर देता है 146 KM की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। साथ ही इसमें आती है 6400w की पावर की मोटर जो अथेर को 90 90 km/h की रफ़्तार तक लेके जाती है। इतनी पावर और रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अनोखा और शानदार है। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिलेगा जो इसे केवल 4.5 घंटों में जीरो से 80% तक चार्ज कर देता है और 5 घंटे 40 मिनट में पूरा 100%। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है।

अब अगर बात करे इसके फीचर्स की तो Ather 450X में आपको मिलता है डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ, WiFi, LED लाइट, ट्रिप मीटर, घडी, कॉम्बी ब्रेक, फ्रंट ड्यूल डिस्क ब्रेक, तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड और पुश बटन स्टार्ट जैसे सभी आधुनिक फीचर्स। Ather 450X में आपको मिल जाता है GPS मैप, नेविगेशन सिस्टम, म्यूजिक कण्ट्रोल, कॉल व मैसेज अलर्ट, और 22 लीटर का बूट स्पेस। आज के समय में ऐसे फीचर्स कुछ ही स्कूटर में देखे जाते हैं और Ather उनमे से एक है।

कीमत, डाउन पेमेंट और EMI प्लान

अगर बात करे इस नए Ather 450X की कीमत की तो ये आपको मिलता है ₹1,28,365 रुपए की एक्स-शोरूम पर। इस ई-स्कूटर का बीमा होता है ₹5,564 में जिसके बाद इसकी ऑन-रोड कीमत होती है ₹1,33,929* रुपए। अगर बात करे इसके Pro Pack की तो आता है ₹1,54,810* रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। अब देखते हैं इसकी EMI के बारे में, Ather 450X की EMI के लिए आपको इसकी 13000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी जिसके बात आपको 9.7% इंटरेस्ट पर लोन मिल जायगा। इसके बाद कंपनी आपको ये स्कूटर मात्र ₹3,885 रुपए की EMI पर ये स्कूटर आपको दे देगी।

मोटर6400w
बैटरी3.7 kW
रेंज146 KM
टॉप सीड90 km/h
कीमत₹1.28 – ₹1.49 लाख
बीमा₹5,564
डाउन पेमेंट₹13000
EMI₹3,885
महीने36
इंटरेस्ट9.7%

टॉप स्टोरी: May 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर: E-Scooter Sales Report