जानिए Ather 450X का बैटरी पैक बदलवाने में आता है कितना खर्चा

Ather 450X का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

आज के सम्य में भारत में काफी एडवांस व पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व एडवांस फीचर मिलते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती होते हैं जिनको चलाने की कॉस्ट काफी कम होती है। लेकिन क्या आपने सोचा है की इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में कितना खर्चा आता होगा। आइये जानते हैं Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट।

मोटर, बैटरी व फीचर

Ather 450X
Ather 450X

Ather के पास अभी दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं 450S व 450X। इन दोनों स्कूटर में मिलती है 2.9kWh व 3.7kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस बैटरी पैक के साथ Ather Energy के स्कूटर देते हैं 150 km व 111 km की बढ़िया रेंज। ब्रांड के दोनों स्कूटर काफी दमदार हैं जो 90 km/h से अधिक स्पीड तक जा सकते हैं। कंपनी का दावा है की इनके स्कूटर की बिल्ट क्वालिटी सबसे बढ़िया है व ये लम्बे समय तक एक बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज देते रहेंगे।

Ather Energy अपने स्कूटर में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इनके स्कूटर में आती है एक 7″ की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED, USB पोर्ट, फ़ास्ट चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, राइडिंग मोड, जीपीएस, मैप, मोबाइल कनेक्टिविटी व और भी काफी सारे एडवांस फीचर।

बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

1 iFps40zsQ Ec P2M1it pQ 1

450X स्कूटर में आती है एक 3.7 kWh की लिथियम-आयन बैटरी जो IP67 प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ मिलती है। ये बैटरी 21,700 प्रकार के सिलिंड्रिकल NMC बेस्ड ली-आयन सेल व 168 कुल Cell आते हैं इसकी बैटरी पैक में। Ather अपने स्कूटर के लिए बैटरी पैक खुद उत्पादन करता है जिसके चलते इनके बैटरी पैक की कीमत कम है बाकी दूसरी कंपनी के मुकाबले।

अथेर अपनी बैटरी पर 3 साल व 30000km तक की वारंटी भी देता है जिसके बाद कंपनी का दावा है की इसकी हेल्थ 70% से अधिक होगी। आप इस बैटरी की वारंटी को 5 साल व 60000km तक एक्सटेंड भी करवा सकते हैं प्रो पैक लेने पर। Ather 450X की अभी बैटरी बदलवाने में खर्चा आता है ₹62,900 रुपए का जो की काफी बढ़िया है दूसरी ब्रांड जैसे की ओला के मुकाबले। OLA के S1 Pro की बैटरी बदलवाने में लगभग ₹89,900 रुपए का खर्चा आता है।

यह भी देखिए: ₹6,200 रुपए भर कर घर लाएं Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर