156km रेंज के साथ लांच होगा नया Ather 450S HR स्कूटर

Ather Energy लांच करेगी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 156 किलोमीटर रेंज के साथ

Ather Energy देश की तीसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है जिनके पास अभी केवल दो प्रकार के इ-स्कूटर मौजूद हैं एक 450S व दूसरा 450X। दोनों स्कूटर दमदार परफॉरमेंस व रेंज के साथ आते हैं जिनमे फीचर भी काफी बढ़िया मिलते हैं।

अब कंपनी देश में अपना एक और नया इ-स्कूटर लांच करने जा रही है जिसका नाम है 450S HR। ये एक प्रीमियम स्कूटर होगा जिसमे आपको मिलेगी 156 किलोमीटर की लम्बी रेंज। अभी तक कंपनी ने इस स्कूटर के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन एक डॉक्यूमेंट के लीक होने से इसके बारे में काफी साड़ी डिटेल सामने आई।

Ather 450S HR
Ather 450S HR

Ather Energy का नया 450S HR इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले कुछ हफ़्तों में लांच होने जा रहा है जिसकी डिटेल लीक हो चुकी हैं। इस डॉक्यूमेंट के लीक होने से हमें पता चला की इसका नाम होगा 450S HR जिसमे HR का मतलब है हाई रेंज। इस स्कूटर में 450S के मुकाबले ज्यादा रेंज व पावर मिलने जा रही है जो इसे एक बढ़िया लम्बी रेंज का किफायती स्कूटर बनायेंगे।

बैटरी व रेंज

इस डॉक्यूमेंट के जरिए हमें पता चला की नए Ather 450S HR में मिलेगी 3.76kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जिसकी मदत से अब ये स्कूटर निकालेगा 156 किलोमीटर की लम्बी रेंज, जो की 450X से 10 किलोमीटर अधिक है।

अगर बात करे इसकी पावर की तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.4kW की पीक पावर निकालने में सक्षम होगा जो की 450X (6.4kW) से थोड़ा काम है। अभी जो 450S मार्किट में मौजूद है उसमे आपको मिलती है 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी लेकिन नए 450S HR में अब आपको मिलने जा रही है 3.76kWh।

फीचर व लॉन्चिंग

अभी तक Ather Energy ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की है व ये एक कंपनी के डॉक्यूमेंट के लीक होने से हमारे सामने आई। उम्मीद है की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी सभी एडवांस फीचर देने वाली है जिनसे इसका प्रीमियम लुक बना रहेगा व ये एडवांस स्कूटर माना जायेगा। कंपनी इसके बारे में बोहोत जल्द सभी जानकारी देने वाली है व आने वाले हफ़्तों में ये इ-स्कूटर लांच हो जायेगा।

यह भी देखिए: ₹89,999 में मिलेगा Ola का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर