Ather का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S
Ather एनर्जी भारत की एक जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जिन्होंने हालही में अपना नया व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसमे आपको कमाल के फीचर के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया मिलती है। इस ई-स्कूटर को कंपनी ने 450X वाला ही डिज़ाइन दिया है जिसमे केवल बैटरी व कुछ फीचर अलग हैं। 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट मिलेंगे जिनकी शुरुवाती कीमत ₹1.30 लाख रुपए रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का भारत के लोगों को काफी इंतज़ार था व अब ये ई-स्कूटर आपके नज़दीकी शोरूम में मौजूद है।
देगा कमाल की परफॉरमेंस

बिलकुल नए Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 2.9kWh लिथियम-आयन बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 115 किलोमीटर की रेंज वही इसके स्पोर्ट्स मोड में ये केवल 75 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कमाल की पावरफुल मोटर दी है जो 5.4kW की पावर व 22 NM का टार्क निकालने में सक्षम है इस पावर के साथ 450S 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है जो की एक बढ़िया स्पीड मानी गई है। कंपनी ने इस स्कूटर में इसमें MRF के Nylogrip Zapper टायर दिए हैं ताकि ये तेज़ रफ़्तार में भी रोड पर बढ़िया पकड़ बना कर रहे। इस स्कूटर की स्पीड 450X जितनी ही है लेकिन अगर बात करे अक्सेलरेशन की तो 450X इसे मात दे देता है।
मिलेंगे सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर
भारतीय कंपनी Ather एनर्जी ने इस नए 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर दिया हैं जो इसे एक बढ़िया व प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है 7 इंच की LCD डिस्प्ले जिसमे आप सभी कनेक्टिविटी जोड़ सकते हैं जैसे की ब्लूटूथ, eSIM व म्यूजिक प्लेयर। Ather इस स्कूटर में गूगल मैप सहित एक बढ़िया म्यूजिक प्लेयर व स्पीकर भी देती है जिस से आपकी जौर्नी बढ़िया रहेगी। आप इस स्कूटर की डिस्प्ले में काफी सारे काम कर सकते हैं जैसे की कॉल अपडेट, मैसेज अपडेट, रेंज, बैटरी पर्सेंटेज, साइड स्टैंड अलर्ट, फॉलो में होम जैसे और भी काफी बढ़िया फीचर। Ather 450S में आपको एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे फीचर मिलते हैं जिनसे ये एक बढ़िया स्पोर्टी स्कूटर बनता है।
कीमत व EMI प्लान
नए Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वैरिएंट आते हैं एक कोर व दूसरा प्रो पैक। इसके बेस मॉडल कोर की कीमत शुरू होती है ₹1.30 लाख रुपए एक्स-शोरूम और प्रो पैक की ₹1.43 लाख रुपए एक्स-शोरूम। 450S के टॉप मॉडल यानी प्रो पैक में आपको एक्सटेंडेड वार्रन्टी सहित कुछ कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिलते है जो इसे थोड़ा महंगा भी कर देते हैं। इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत ओला के S1 Pro Gen-2 जितनी ही पोहोंच जाती है।
आप इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद ये स्कूटर आपको मात्र ₹3,990 रुपए महीने की EMI पर मिल जायगा। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन इसे एक किफायती ई-स्कूटर नहीं कहा जा सकता क्यूंकि इसके टॉप मॉडल की कीमत ओला के सबसे पावरफुल S1 Pro जिसमे 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 196 किलोमीटर की रेंज मिलती है उस से केवल 3000 रुपए कम है। अगर हम डिज़ाइन की बात करे तो Ather 450S एक स्पोर्टी लुक वाला स्ट्रॉन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो लम्बे समय तक आपका साथ देगा।
यह भी देखिए: Mahindra Thar.e में मिलेंगे अब तक के सबसे ज्यादा फीचर व परफॉरमेंस