Ather का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा ₹3,400 की EMI पर

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर

अथेर भारत का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिसके अभी दो स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं 450S व 450X। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती होते हैं व ये परियावरण के लिए भी बढ़िया है। Ather के स्कूटर स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ आधुनिक फीचर व परफॉरमेंस में भी बढ़िया साबित हुए हैं। आइये जानते हैं क्या है 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में ख़ास बाते व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस

Ather 450S
Ather 450S

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस व फीचर मिलते हैं। इस स्कूटर में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं जिनमे 5400W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती हैं। साथ ही इसमें आती हैं एक 2.9kW की लिथियम-आयन बैटरी मिलती हैं जो स्कूटर को एक बार पूरा चार्ज करने पर 115 किलोमीटर की बड्या रेंज मिलती हैं। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता हैं जो इसे 8.3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता हैं। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया काम देने वाला हैं।

पावर5400W
टॉप स्पीड90kmph
रेंज115km
वजन108kg
हाइट780mm
कीमत₹1,45,197

आते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

अथेर एनर्जी का 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का एंट्री लेवल स्कूटर हैं जिसमे आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। इसमें आती हैं एक 7-इंच की LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती हैं जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर जीपीएस, म्यूजिक, मैसेज व कॉल अपडेट ले सकते हैं। इस स्कूटर में आपको एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं जो इसे और भी ज्यादा आधुनिक बनाते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे आप दिन प्रतिदिन के कामों के लिए खरीद सकते हैं।

ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

अगर बात करे Ather 450S स्कूटर की कीमत की तो ये भी इसकी तरह ही बढ़िया दी गई है। ये स्कूटर केवल एक ही मॉडल में आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,29,000 रुपए जो की काफी अच्छी कीमत है इस प्रकार के हाई परफॉरमेंस, फीचर से भरे हुए स्टाइलिश स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,482 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,000 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमहिने अगले 60 महीनों तक। ये एक शानदार डील है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: Hero Vida V1 Pro स्कूटर मिलेगा अब बढ़िया फीचर व कम EMI पर