Ather 450S है किफायती व बढ़िया ई-स्कूटर
भारत में सबसे स्टाइलिश व हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है Ather Energy जिन्होंने हालही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया था जिसका नाम है 450S। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड अपना एंट्री लेवल व किफायती बोलती है जिसमे आपको सभी फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस मिलने का दावा किया जाता है। कंपनी ने अब इस स्कूटर की प्रोडक्शन शुरू कर दी है और अब ये बोहोत जल्द आपको रोड पर दिखना शुरू हो जायेगा। आइये जानते हैं क्या है इस स्कूटर में ख़ास बातें व कितनी रहने वाली है इसकी कीमत।
देगा बढ़िया परफॉरमेंस व 115km की रेंज

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्टाइलिश स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इस स्कूटर में कंपनी ने दिया है 3kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगा 115 किलोमीटर की IDC बढ़िया रेंज। इस स्कूटर में आपको 5,400W पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी मिल जाती है जो इसे 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहेगी। साथ ही Ather एनर्जी इसके साथ आपको देता है एक फ़ास्ट चार्जर जो इसे 8.3 घंटों में पूरा चार्ज करेगा।
आते हैं सभी आधुनिक फीचर
Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 7 इंच की LCD डिस्प्ले जिसमे आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व eSIM भी दाल सकते हैं। साथ ही इसमें आते हैं बढ़िया स्पीकर व म्यूजिक प्लेयर जिनमे आप अपने मोबाइल द्वारा गाने, कस्टम हॉर्न व इंजन की आवाज़ निकाल सकते हैं।
कंपनी ने इस हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक भी दिए हैं जो आपको सुरक्षित व स्टाइलिश राइड देंगे। आप अपने Ather 450S में राइडिंग मोड भी चुन सकते हैं अपने मूड व जरुरत के हिसाब से। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको हर प्रकार से संतुस्ट करेगा।
Ather 450S की कीमत व EMI प्लान
अगर बात करे Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो ये भी इसकी तरह ही बढ़िया दी गई है। ये स्कूटर केवल एक ही मॉडल में आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,29,653 रुपए जो की काफी अच्छी कीमत है इस प्रकार के हाई परफॉरमेंस, फीचर से भरे हुए स्टाइलिश स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹6,482 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,079 रुपए की क़िस्त देनी होगी प्रतिमहिने अगले 60 महीनों तक। ये एक शानदार डील है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: घर लेजाएं Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल ₹8000 देकर