नए Ather 450S में मिलेगी 115km की रेंज और काफी कम कीमत

Ather 450S Electric Scooter

भारत में आज के समय में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिनमे काफी अच्छे फीचर्स तो मिलते ही है साथ में इनमे आपको देखने को मिलती है कमाल की टॉप स्पीड और बढ़िया रेंज जो आपके लम्बे सफर में साथ देगी। अब देश में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है जिसमे आपको सब चीज़े एक दम परफेक्ट मिलेंगी। जिस स्कूटर की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है Ather 450S जो की कंपनी का बजट पावरफुल ई-स्कूटर है। इसमें आपको मिलने वाले है हर तरह के आधुनिक फीचर और साथ में आएगा 115 किलोमीटर की रेंज।

मोटर, बैटरी और परफॉरमेंस

Ather 450S में आपको मिलने जा रही है 3kWh की बढ़िया बैटरी जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देगी 115 किलोमीटर की रेंज और साथ में आपको इसमें मिलेगी एक कमाल की पावरफुल मोटर जो स्कूटर को आसानी से 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार देगी। साथ ही इसमें आपको एक बेहतरीन अक्सेलरेशन का अनुभव होगा जो अभी केवल Ola का स्कूटर देता है। यह स्कूटर लॉन्च होने के बाद सीधा Ola S1 एयर से टक्कर लेगा जो इसी की तरह एक बढ़िया ई-स्कूटर है।

Ather 450S
Ather 450S

इस नए Ather 450S में आपको सभी आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे की डिजिटल टॉचस्कीन डिस्प्ले, USB चार्जर, ब्लूटूथ, WiFi, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक तुबेलेस टायर और साथ में आपको मिलती है एक कमाल का फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को बिलकुल थोड़े समय में चार्ज कर देगा।

कीमत

ये नया Ather 450S जुलाई के पहले हफ्ते में लॉन्च हो जाइएगा जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। आप इस स्कूटर को अपने नज़दीकी शोरूम में जाकर बुक कर सकते हैं या फिर आपके पास ऑनलाइन बुकिंग का भी ऑप्शन है। नया Ather 450S ₹1,29,999 की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च होगा जिसमे चार्जर की कीमत भी जुडी हुई हैं। यह स्कूटर थोड़ी ज्यादा कीमत पर इसलिए लॉन्च हुआ है क्यूंकि सभी दो पहिया वाहनों की कीमत जून से बढ़ गई है क्यूंकि भारत सरकार ने FAME-2 सब्सिडी में कटौती कर दी है।

टॉप स्टोरी: Ola के ई-स्कूटरों की नई कीमत आगई हैं, सब्सिडी के बाद मिलेंगे इतनी कीमत पर