Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए EMI प्लान

Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप आपकी लिए एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, जो की मॉडर्न फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आये, तो आपकी लिए Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर के बढ़िया विकल्प हो सकती है। Ather एनर्जी बेंगलुरु से शुरू किया गया, एक भारतीय स्टार्टअप है जो की एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी शानदार रेंज, परफॉरमेंस और फीचर्स के लिए जानी जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको दमदार BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 5.4 Kw का पीक पावर आउटपुट देती है। इसके अलावा यह पावरफुल मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 20.5 Nm का पीक टार्क भी पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 90 kmph की टॉप स्पीड दी गई है, और ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की टॉप स्पीड को पार कर जाती है ।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर अथेर एनर्जी ने चार अलग पारकर के अलग अलग राइडिंग मोड भी दिए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 3.7 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की 146 Km की रेंज इको मोड में देदेती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4.5 घंटे में 0 से 80 % तक पूरी चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 5 साल या 60000 km में से जो भी पहले हो जाये उसकी वारंटी मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको स्लीक व फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को हलकी एल्युमीनियम चेसी से बनाया गया है। ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया बूट स्पेस देखने को मिल जाती है, जहा पे की एक फुल फेस हेलमेट बड़े ही आराम से रखा जा सकता है, इसके अलावा इसमें आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट भी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 17.7 cm की TFT टचस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है, जो की स्पीड बटेरी लेवल, रेंज जैसी अन्य जरुरी जानकारी को दिखती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर

अथेर एनर्जी शुरू से ही भारत के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है, अथेर ने इस बार भी अपनी नई Ather 450 S इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ऐसा ही किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर आपको मत्र ₹1,44,921 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा अभी अथेर एनर्जी ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

ऋण राशिडाउन पेमेंटEMI
₹ 1,54,862₹ 17,207₹ 4,982
₹ 1,40,000₹ 31,999₹ 4,513
₹ 1,25,000₹ 46,999₹ 4,033
₹ 1,10,000₹ 61,999₹ 3,545