Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर
आज के टाइम पर सब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ जा रहे हैं क्यूंकि ये किफायती व बढ़िया कीमत के होते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब अब आपको सभी प्रकार के फीचर व टेक्नोलॉजी मिल जाती है जो इन्हे काफी किफायती बनाते हैं। देश की सभी ऑटोमोबाइल कंपनी हर दिन एक न एक नया मॉडल लांच करते रहते हैं जिनमे अलग अलग टेक्नोलॉजी मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है Ampere Zeal EX। ये स्कूटर आपको एक लाख से कम कीमत पर मिलता है व इसमें आपको 120 किलोमीटर तक की रेंज भी मिल जाती है।
पावर व रेंज

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे 1200w की पावर वाली मोटर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी में इसमें 2.3kWh CAN-इनेबल लिथियम आयन बैटरी मिलती है। इस मोटर व बैटरी के साथ ये ई-स्कूटर 53 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 1800w की पीक पावर निकालता है व 120 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। Ampere कंपनी इस स्कूटर में नॉमिनल चार्जर देती है जो स्कूटर को 7 घंटों में चार्ज कर पाता है।
मिलते हैं साधारण फीचर
Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ज्यादा ख़ास फीचर नहीं मिलते व इसमें आपको काफी बेसिक फटुरे जैसे की डिजिटल मीटर, ड्रम ब्रेक, साइड स्टैंड सेंसर, LED लाइट, USB चार्जर व कुछ और फीचर आ जाते हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अचे डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे आपको स्टील रिम व ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए बढ़िया रहेगा।
Ampere Zeal EX की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है ₹1,03,318 रुपए ऑन-रोड जो की एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इतनी ही कीमत में Ola S1X भी खरीद सकते हैं जिसमे आपको 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 2kW की बैटरी मिलती है जो इसे 91 किलोमीटर की रेंज दे पाती है यानी Ampere Zeal EX से 30 किलोमीटर कम। आप Ampere Zeal EX स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹5,165 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2,454 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहिना।
यह भी देखिए: Ola S1 Pro की बैटरी बदलवाने में आता है इतना ज्यादा खर्चा