₹3,300 रुपए की EMI पर घर लाएं ये फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि कमाल की परफॉरमेंस भी देते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Ampere Primus। इस स्कूटर में आपको सभी प्रकार के सुविधायें मिल जाती हैं चाहे वो फीचर होया फिर पावर। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी विशेसताइयें व जानते हैं इसकी ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान।

रेंज107Km
टॉप स्पीड77Kmph
वजन130kg
चार्जिंग टाइम5Hrs
पावर3400W
मैक्स पावर4,000W

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Ampere Primus
Ampere Primus

Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट में जिसमे आते हैं चार कलर ऑप्शन। इस स्कूटर में आती है एक पावरफुल 3400W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3kWh LFP बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 77 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 107 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ एक पावरफुल चार्जर भी आता है जो इसे मात्र 5 घंटों में 80% तक चार्ज कर देता है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देगा।

फीचर व टेक्नोलॉजी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनता है। इसमें मिलती है एक बढ़िया डिजिटल डिस्प्ले, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, रिमोट स्टार्ट, DRL लाइट, USB चार्जर, मोबाइल कनेक्टिविटी, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। ये स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक के S1 एयर को कड़ी टक्कर देता है व लोक इसे काफी पसंद करते हैं इसके सुन्दर डिज़ाइन के कारण। अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत है ₹1,54,772 रुपए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹40,800 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,324 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। ईक बढ़िया स्कूटर है लेकिन इसकी कीमत ओला के मुकाबले काफी ज्यादा है जिसके कारण इसकी सेल काफी कम हो रही है FAME 2 सब्सिडी में कटौती के बाद।

यह भी देखिए: ₹2,699 रुपए की EMI पर घर लाएं OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर