Ampere Magnus EX कीमत, मोटर, रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स

Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर

आने वाला समय सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों का है और सभी कंपनियां अपने नए नए वाहनों को लांच कर रही हैं । और सिर्फ पुरानी कंपनियां ही नहीं बलकि अभी बोहोत से नई ब्रांड्स आई हैं जो एक से बढ़ क्र एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और गाड़िया बना रहे हैं। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी प्रचलित हो चुके हैं और लोग इनकी तरफ ज्यादा आकर्षित हैं। अभी के दिनों में एक से बढ़ क्र एक डिज़ाइन वाले स्कूटर लांच हो रहे हैं, और न केवल सुन्दर बलकि इनमे आधुनिक फीचर्स और कमाल की पावर मिलती है और वो भी बढ़िया रेंज के साथ। Ampere Magnus EX भी हालही में लांच हुआ है जो लोगों को काफी पसंद भी आया, इसके डिज़ाइन और पावर को देखते हुए।

फीचर्स और मोटर

Ampere Magnus EX में मिलती हैं दुमदार 1200 – 2100 वाट्स की मोटर जो मदत करती है Magnus को 50 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार देने में। इतनी स्पीड काफी है अगर आप एक लोकल इस्तेमाल के लिए स्कूटर चाहते हैं। इसमें आपको ड्यूल-व्हील कंपाउंड ब्रैकिंग सिस्टम मिलता है और दोनों व्हील्स में ड्रम ब्रेक आते है जो इसे काफी जल्दी रुकने में मदत करते हैं । Magnus EX में आपको कमाल के फीचर्स मिलते हैं जैसे दुर्बल शॉक अब्सॉरबेर, बड़ा लेग रूम, कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड सेंसर और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन। ओर सिर्फ यही नहीं Ampere Magnus EX में आपको रिवर्स मोड भी मिलेगा जिसकी मदत से आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तंग जंघा में भी अचे से खड़ा कर सकते हैं।

बैटरी ओर रेंज

Magnus EX एक कमाल की परफॉरमेंस वाला स्कूटर है जो की Renault Zoe प्लेटफार्म पर बना है। इसमें 60V/38.25Ah का बैटरी पैक मिलता है जो 80 से 100 किलोमीटर की रेंज देता है पूरा चार्ज होने पर। इतनी रेंज काफी है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए। Magnus EX की बैटरी पूरा चार्ज होने में केवल 6 से 7 घंटे लेती है जिसे आप रात को आराम से क्र सकते है ओर सुबह फिर अपने स्कूटर का मज़्ज़ा ले सकते हैं। इस स्कूटर का सबसे अच्छा फीचर है Limp Home function। यह फीचर एक्टिवटे होता है जब आपके स्कूटर के बैटरी 10 प्रतिशत से काम हो जाती है तो स्कूटर आपको 10 किलोमीटर की रेंज देता है जिस की मदत से आप अपने घर आराम से पांच सकते हैं। Ampere Magnus EX में आपको LED हेडलाइट, LED डिजिटल मीटर ओर कीलेस एंट्री जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे।

कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ampere Magnus EX की कीमत शुरुवात होती है केवल ₹81,900 जो की एक किफाईटी कीमत है इस तरह के स्कूटर के लिए। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते है केवल 8.99% के इंटरेस्ट पर। देखिए: Ola S1 Air कीमत, मोटर, बैटरी, रेंज और पावर

फीचर्स, मोटर, टॉप स्पीड और पावर

रेंज80-100 KM
टॉप स्पीड50-55 KMPH
अक्सेलरेशन0-40 KMPH, 10 सेकंड
कलर5
चार्जर60V, 7.5A Li
वारंटी3+2 year extended warranty / 20,000kms
लोडिंग कैपेसिटी150 KG
Ampere Magnus EX