Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इस EMI प्लान पर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक देश का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड बन गया है अपने बढ़िया, किफायती व हाई परफॉरमेंस स्कूटर की वजा से। आज सभी लोग ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं क्यूंकि इनमे आधुनिक फीचर, लम्बी रेंज व बढ़िया टॉप स्पीड मिलती है। ओला ने अब हालही में अपने किफायती कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिए हैं जिसका नाम है S1X सीरीज। इस सीरीज के स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹89,999 रुपए से जो की एक बढ़िया कीमत मानी गई है।

Ola S1X 2kW89,999
Ola S1X 3kW₹1,01,500
Ola S1X Plus1,09,999

परफॉरमेंस व रेंज

Ola S1X Electric Scooter
Ola S1X Electric Scooter

Ola ने S1X के तीन वैरिएंट लांच किए 2kW, 3kW और Plus। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 2700W की BLDC हब मोटर जिसके साथ जुड़े हैं 2kW व 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर व बैटरी की मदत से इसका बेस मॉडल 2kW देता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 91 किलोमीटर की बढ़िया रेंज वही इसके टॉप मॉडल जिनमे मिलती है 3kW बैटरी, देते हैं 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 151 किलोमीटर तक की बढ़िया रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

रेंज91Km-151km
टॉप स्पीड85-90 Km/h
वजन101 kg
चार्जिंग टाइम7.4 Hrs
पावर2700 W
हाइट805 mm

फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते है जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक 3.5-इंच की डिजिटल स्क्रीन व अगर बात करे इसके टॉप मॉडल प्लस की तो उसमे आ जाती है 5 इंच की स्क्रीन। इसमें आपको अपना मोबाइल कनेक्ट कर साड़ी जानकारी स्क्रीन पर ले सकते हैं। स्कूटर में आपको USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, LED लाइट, रिमोट अनलॉक, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, बड़ा बूट स्पेस, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर मिलते हैं। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए एक किफायती स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट में आता है जिनकी ऑन-रोड कीमत शुरू होती है ₹97,302 रुपए से और जाती है ₹1,29,235 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,865 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,311 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 60 महीनों तक। आप अपने हिसाब से इस EMI को ज्यादा करवा सकते हैं जिस से आपका लोन काम महीनों में खत्म हो।

यह भी देखिए: Ampere का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है Ola S1 Air को कड़ी टक्कर