Tata की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मिलेगी केवल ₹10,000 की EMI पर

Tata Tiago EV है सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार जो मिलती है किफायती कीमत पर

भारत में आज टाटा मोटर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी बन गई है जिनके पास अभी केवल तीन प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियां हैं। कंपनी की सबसे सस्ती व एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक गाडी है Tiago EV जो की एक हैचबैक है। इस गाडी में आपको मिल जाती है हाई परफॉरमेंस मोटर व लम्बी रेंज वाली बैटरी। कंपनी ने इसमें सभी एडवांस टेक्नोलॉजी की फीचर को डाला जिनके बाद ये एक बढ़िया लक्ज़री लुक देने में सक्षम बनी। आइये जानते हैं इस गाडी के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

पावर60-74bhp
टार्क110-114NM
बैटरी19.2-24 kWh
रेंज250-315km
टॉप स्पीड120 km/h
कीमत₹9.86-₹13.71 लाख

परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग टाइम

Tiago EV
Tiago EV

Tata की Tiago इलेक्ट्रिक एक बढ़िया बिकने वाली इलेक्ट्रिक हैचबैक गाडी है जिसमे हाई परफॉरमेंस मोटर व लम्बी रेंज की बैटरी मिल जाती है। इस गाडी में आपको दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं 19.2kWh और 24kWh जिनके साथ ये देती है 250 किलोमीटर व 315 किलोमीटर की लम्बी रेंज। ये रेंज आपके रोजाना के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया रहा सकती है।

साथ ही इस गाडी में आपको मिलेगी एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ इसका बेस मॉडल निकालता है 60bhp की पावर व 110NM का टार्क। वहीं अगर बात करे इसके टॉप मॉडल की तो वो देगा 74bhp की पावर और 114NM का टार्क। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक हैचबैक गाडी के लिए।

Tata Tiago EV अपनी पावरफुल मोटर व बैटरी की मदत से जाती है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व व जीरो से 100 की स्पीड पकड़ने में इसे केवल 13 सेकंड का समय लगता है जो की इस सेगमेंट के हिसाब से काफी बढ़िया माना गया है। टाटा मोटर ने इस इलेक्ट्रिक कार में एक फास्ट चार्जर भी दिया है जो इसे 10 से 80% तक चार्ज मात्र 5 घंटों में कर देता है।

आधुनिक फीचर व स्मार्ट टेक्नोलॉजी

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

टाटा Tiago इलेक्ट्रिक में आपको सभी प्रकार की एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इस गाडी को देते हैं एक शानदार प्रीमियम लुक। इसमें आपको मिलती है एक सात इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो दोनों वायरलेस कनेक्ट कर सकते हैं व सभी प्रकार के फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके आलावा इस गाडी में आपको मिलते हैं स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल, तीन ड्राइविंग मोड, डिजिटल सेंट्रल कंसोल, LED लाइट, वायरलेस चार्जर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, सनग्लासेस होल्डर, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, आटोमेटिक हेडलाइट व रेन सेंसिंग वाइपर जैसे सभी एडवांस फीचर।

Tata Tiago EV में आपको काफी बढ़िया सेफ्टी फीचर के साथ मिलती है 4 स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग जो इस गाडी को काफी स्पेशल बनाती है। इसमें आपको मिलते हैं रिवर्स पार्किंग सेंसर, पार्किंग कमर, ड्यूल एयर बैग, ABS ब्रेक EBD के साथ, हिल होल्ड, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, TPMS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर।

जानिए Tiago EV की कीमत और EMI प्लान

Tata Tiago EV
Tata Tiago EV

Tata Tiago EV एक शानदार इलेक्ट्रिक हैचबैक है जिसमे आपको सभी एडवांस फीचर व हाई परफॉरमेंस मोटर मिल जाती है। ये गाडी एक शहर में चलने के लिए शानदार ऑप्शन है। Tiago EV में मिलते हैं साथ वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹9.86 लाख रुपए ऑन-रोड से जो जाती है ₹13.71 लाख रुपए तक। ये एक किफायती कीमत है इतनी शानदार इलेक्ट्रिक गाडी के लिए।

आप नई टाटा Tiago इलेक्ट्रिक को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,77,199 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र भरने होंगे ₹10000 रुपए की किस्त अगले साथ साल तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक गाडी के लिए। अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक गाडी ढूंढ रहे हैं तो Tiago EV आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती है।

Tata Tiago EV की टॉप स्पीड कितनी है?

120 km/h

यह भी देखिए: ₹1650 रुपए की EMI पर मिलेगा Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर