₹78,999 में मिलेगा हाई स्पीड व लम्बी रेंज का इलेक्ट्रिक स्कूटर

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी सारे एडवांस टेक्नोलॉजी के इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। अब लोग इ-स्कूटर लेना ज्यादा पसंद करते हैं पेट्रोल के मुकाबले जिसके कारण अब देश में इ-स्कूटर की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Pure EV ETrance Neo। ये स्कूटर किफायती कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर देता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

परफॉरमेंस व रेंज

PURE EV E-Scooter
PURE EV E-Scooter

PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में मिलता है एक स्टैंडर्ड व दूसरा प्लस। दोनों स्कूटर में फीचर एक जैसे है बस इनमे बैटरी का फर्क होता है। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है 1500W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3kW की लिथियम-आयन बैटरी व एक 2.4 kW लिथियम-आयन इसके बेस मॉडल में। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर के साथ जाता है 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व इसकी बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती हैं 150 किलोमीटर व 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये एक प्रीमियम क्वालिटी का इ-स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए बढ़िया रहेगा।

रेंज120 Km
टॉप स्पीड 60 Km/h
वजन86 kg
चार्जिंग टाइम4 Hrs
पावर1500 W
पीक पावर2,200 W

मिलते हैं प्रीमियम फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 6 कलर ऑप्शन मिल जाते हैं व स्कूटर में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर दिए गए हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन जिसमे आप अपने व्हीकल की सभी जानकारी ले सकते हैं व साथ ही में आपको मिलता है LED लाइट व DRL लाइट सेटअप जो इसे एक लक्ज़री लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं जो लुक, कम्फर्ट व सेफ्टी के लिए काफी बढ़िया हैं।

Pure EV E-Scooter
Pure EV E-Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आप 150 किलो तक का वजन दाल सकते हैं व इसमें गराडाबिलिटी 12 डिग्री की मिलती है। इसके आलावा इस इ-स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड मिल जाते हैं व एक बड़ा बूट स्पेस। साथ ही इसमें ब्रांड ने सेफ्टी फीचर में एंटी थेफ़्ट अलार्म भी दिया है व ETrance Neo में आपको रिमोट अनलॉक व स्टार्ट भी मिल जाता है जो एक प्रीमियम फीचर में आता है।

कीमत व वारंटी

इस नए PURE EV ETrance Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट मिलते हैं जिनमे कुल 6 कलर ऑप्शन हैं। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹78,999 रुपए की एक्स-शोरूम से जो जाती है ₹93,999 रुपए तक। ये एक बोहोत बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹21,900 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1750 रुपए देने होंगे हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक बोहोत बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ।

यह भी देखिए: River Indie है भारत का सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर