इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है सेगमेंट की सबसे ज्यादा स्पीड व रेंज

Gemopai Astrid Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे कमाल की पावर व फीचर मिलते हैं। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Gemopai Astrid Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर। ये एक बढ़िया डिज़ाइन वाला किफायती स्कूटर है जिसमे आपको आधुनिक फीचर भी मिलते हैं। कंपनी ने इसे कुछ हफ्ते पहला ही लांच किया था व लोगों ने इसको एक बढ़िया रिस्पांस दिया। आइये जानते हैं क्या है इसमें ख़ास व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Gemopai Astrid Lite
Gemopai Astrid Lite

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 2400W की पावरफुल मोटर व एक व एक 4kW पावर वाली बैटरी। ये स्कूटर इस मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 90 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर व जाता है 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र तीन से चार घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है।

रेंज90km
टॉप स्पीड65km/h
वजन95kg
चार्जिंग टाइम3-4 Hrs
पावर2400W
कीमत₹ 99,190

आते हैं सभी फीचर

Gemopai Astrid Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक व प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगी एक बढ़िया LCD डिस्प्ले, तीन राइडिंग मोड, फ़ास्ट चार्जर, USB चार्जर, कीलेस एंट्री, LED लाइट, सेंट्रल लॉक व एलाय व्हील जैसे काफी सारे फीचर। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए चाहते हैं तो।

कीमत व EMI प्लान

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का केवल एक वैरिएंट आता है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹99,190 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,959 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2,356 की क़िस्त देनी होगी प्रति महिने अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया ऑफर है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: Ola के 3 सबसे बढ़िया व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर