खरीदें केवल ₹46,000 रुपए में 120 KM रेंज वाला ई-स्कूटर, जिसमे मिलेंगे आधुनिक फीचर

Evolet Pony EZ ई-स्कूटर में मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर इस बजट में

आज के समय में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इनको पसंद करने का कारण है इनकी बढ़िया परफॉरमेंस व कमाल के फीचर। पहला का समय अलग था जब ई-व्हीकल में न कोई फीचर मिलता था और न ही बढ़िया परफॉरमेंस। लेकिन आज जो ई-व्हीकल मार्किट में मौजूद हैं उनमे आपकी कल्पना से अधिक फीचर मिलते हैं व पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा परफॉरमेंस और वो भी किफायती कीमत पर। आज हम जिस ई-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Evolet Pony EZ इलेक्ट्रिक स्कूटर। आइये देखते हैं क्या है इस ई-स्कूटर में ख़ास बातें और कितनी है इसकी कीमत।

मिलेगा बढ़िया कीमत पर

Evolet Pony EZ
Evolet Pony EZ

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जो बेस मॉडल है उसमे आपको न तो रेगेस्ट्रेशन करवाने की जरुरत और न ही लाइसेंस की। इसके बेस मॉडल यानि Evolet Pony EZ की शुरुवाती कीमत है केवल ₹45,999 रुपए जो की आपकी ऑन-रोड कीमत है। इसका दूसरा मॉडल है Evolet Pony Classic जो मिलता है ₹57,999 रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

परफॉरमेंस व फीचर

इस बजट में आपको कोई दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर इतने बढ़िया डिज़ाइन व लुक के साथ नहीं मिलने वाला। इसका बेस मॉडल Pony EZ एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 80 किलोमीटर की बढ़िया रेंज वही इसका Classic मॉडल देता है 120 किलोमीटर की रेंज। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड है 25 किलोमीटर प्रतिघंटा जिसकी वजे से आपको इसके लिए न रेगेस्ट्रेशन की जरुरत व न ही लाइसेंस की।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे की डिजिटल स्क्रीन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, बड़ा बूट स्पेस व रिमूवेबल बैटरी। कंपनी इसकी मोटर व बैटरी पर करीब 3 साल का वारंटी भी देती है जो की एक बढ़िया बात है। यह एक काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है अगर आप एक दिन प्रतिदिन के कामों के लिए चाहते हैं तो। देखिये: MG Comet EV के मालिक का क्या है कहना, कस्टमर रिव्यु