180km रेंज के साथ लांच हुई नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत व फीचर

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

आज देश में काफी बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक व्हीकल मौजूद हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व फीचर देखने को मिलते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने हालही में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को दिखाया था जिनको लोगों ने काफी सरहाया। अब अहमदाबाद, गुजरात स्तिथ ABZO इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक ले आई जिसमे आधुनिक टेक्नोलॉजी व एडवांस फीचर मिलेंगे। कंपनी ने अपनी पहली ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक लांच की जिसका काफी बढ़िया डिज़ाइन व लाइट सेटअप दिखा। आइये जानते है इस इलेक्ट्रिक बाइक की सभी खूबियां व दस्खते हैं क्या होगी इसकी कीमत।

मिलती है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

ABZO VS01 Electric Scooter
ABZO VS01 Electric Scooter

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलती है 6.3kW की पीक पावर व 190 NM का टार्क जो इस बाइक को जीरो से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार केवल 6 सेकंड में दे देती है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड भी दिए जाते हैं इको, नार्मल व स्पोर्ट्स, जिनकी मदत से आप अपनी जरुरत व मूड के हिसाब से इसको चला सकते हैं। कंपनी ने दावा किया की ये बाइक एक बार पूरा चार्ज होने पर 180 किलोमीटर की रियल टाइम रेंज देगी जो की एक बढ़िया बात है। इस बाइक को आप केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज कर सकते हो इसके नार्मल चार्जर के साथ वही इसका नार्मल चार्जर लेता है 6 घंटे।

पीक टार्क190Nm
पावर6.3 kW
चार्जिंग टाइम3 घंटे
रेंज180km+
अक्सेलरेशन0-60 km/ph 6 सेकंड में
कीमत1.80 लाख
रंगब्लैक, इम्पीरियल रेड, माउंटेन वाइट और जॉर्जियन बे

आते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक एडवांस व प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक डिजिटल TFT डिस्प्ले, LED लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, की लेस्स एंट्री, USB चार्जर व और भी काफी सरे फीचर। ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एलाय व्हील के साथ डिस्क ब्रेक व ट्यूबलेस टायर भी दिए जाते हैं जो इसे एक सेफ राइड देंगे।

कीमत

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक अभी केवल एक वैरिएंट में लांच होगी जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹1.80 लाख रुपए। एक एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹20,000 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर। एक एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक है जिसका डिज़ाइन व पावर दोनों ही बढ़िया माने गए हैं। अगर आप एक आधुनिक व फ़ास्ट इलेक्ट्रिक बाइक चाहते हो जो 2 लाख से कम की हो तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

यह भी देखिए: Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ अब और भी आसान