ओला इलेक्ट्रिक का सबसे सस्ता स्कूटर
ओला देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेलर है जिसके पास अभी तीन प्रकार के स्कूटर हैं S1X, S1 एयर व S1 प्रो। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को सम्य के साथ बड़ा कर रही है व अब ये आने वाली कुछ महीनों में चार नई इलेक्ट्रिक बाइक भी मार्किट में उतारेंगे। ओला का व्हीकल को लोग इतना पसंद करते हैं की पिछले डेढ़ साल ये कंपनी हर महीने लगभग 20,000 यूनिट बेचती है। इनकी इतनी बड़ी सेल का कारण है स्कूटर का डिज़ाइन, परफॉरमेंस व एडवांस टेक्नोलॉजी। कंपनी का आज सबसे सस्त स्कूटर है S1X 2kW जिसकी बुकिंग शुरू हो चुटी हैं व ये अक्टूबर के आखिर तक मार्किट में आ जायेगा।
S1X में मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर अब कंपनी का एंट्री लेवल प्रोडक्ट है जिसको ब्रांड ने एक लाख से कम कीमत वाले सेगमेंट में रखा है। इस स्कूटर में आपको तीन बैटरी ऑप्शन दिए गए हैं 2kW, 3kW व 4kW। 4kW वाला मॉडल S1X प्लस है जिसे कंपनी एक अलग मॉडल में गिनती है। इस मॉडल का बेस मॉडल है 2kW।
इसमें आपको मिलती है 2700W की पावरफुल मोटर व एक 2kW लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी के साथ बेस मॉडल S1X देता है 91 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। इस स्कूटर के साथ नॉमिनल चार्जर आता है जो स्कूटर को केवल 9 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
आते हैं सभी आधुनिक फीचर
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल 2kW में एवरेज फीचर मिलते हैं लेकिन फिर भी स्कूटर में इसके कॉम्पिटिटर के मुकाबले काफी अच्छे फटुरे हैं। इसमें आपको 3.5-इंच की डिजिटल स्क्रीन मिलती है जिसमे स्कूटर की बेसिक जानकारी दिखाई जाती हैं साथ में इसमें एक USB चार्जर भी आता है।
इस स्कूटर में आपको दोनों ड्रम ब्रेक मिलते हैं व बढ़िया LED लाइट सेटअप इसमें आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ 34 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है। अगर आप एक किफायती लेकिन बढ़िया लुक वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
S1X की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
ओला के बेस मॉडल यानी एंट्री लेवल प्रोडक्ट का नाम S1X 2kW है जिसकी कीमत है ₹97,302 रुपए ऑन-रोड। ये स्कूटर आप EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,865 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,311 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 60 महीनों तक। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों के लिए बढ़िया रहने वाला है।
यह भी देखिए: 3 सबसे ज्यादा फीचर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर