सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज कल पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक रेवोलुशन बड़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, दुनिया भर में अब सभी लोगो ट्रेडिशन ICE इंजन वाली गाड़ियों का तयाग कर अब सभी सस्टेनेबल मोबिलिटी के तरफ आगे बढ़ रहे है। भारत में भी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में प्रगति की एक बड़ी लेहेर देखि गई है, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में बढ़ते इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट को देख, herald कंपनी ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है। Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अपने सेगमेंट की सबसे बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को herald कंपनी दवारा आज से छे महीने पहले लांच किया गया था, परन्तु अच्छी मार्केटिंग न होने के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट ज्यादा लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई।

दमदार पावर व परफॉरमेंस

Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर
Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर

Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक पावरफुल 3000 वाट की BLDC हब मोटर का प्रयोग किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस दमदार मोटर के कारण मत्र 8 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को छू जाती है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 70 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

बैटरी की बात करी जाये, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी रिमूवेबल बैटरी है, इसका मतलब आप इस बैटरी को स्कूटर से निकल के कही भी चार्जिंग के लिए ले जा सकते है। इस बड़ी बैटरी के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार पूरी चार्ज होने पर 100 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अल्वा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 6 घंटो में 0 से 100% तक पूरी चार्ज हो जाती है।

बढ़िया सेफ्टी फीचर्स

Herald कंपनी अपनी स्कूटर में सेफ्टी फीचर्स के कारण भी बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे बढ़िया सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। जैसे की इसमें आपको दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक, टुबलेस टायर और ABS सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको एंटी थेफ़्ट अलार्म सिस्टम देखने को मिल जाता है, इसके अल्वा इसमें आपको सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की एक बार गाडी को लॉक करने पे सामने और पीछे दोनों तरफ के पहियों को और सीट को भी साथ में अपने आप लॉक करदेता है।

मॉडर्न फीचर्स

Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर
Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर

हेरलड इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इस सेगमेंट में आने वाले सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स देखने को मिल जाते है, जैसे की इसमें आपको LED हेडलाइट और LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है, इसके अल्वा इसमें आपको बढ़िया डिजिटल इंट्स्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की सफर और स्कूटर से जुडी सारी जानकारी जैसे, स्कूटर की गति, बैटरी लेवल, ट्रिप, अतियदि दिखता है।

Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कीलेस स्टार्ट, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हिल होल्ड अस्सिट और OTA अपडेट जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रिजेनरेटिव ब्रैकिंग का भी फीचर दिया गया है, जिसके चलते यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रैकिंग ऊर्जा को भी बिजली में बदल देती है, और ऐसा करने से यह इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी ज्यादा बढ़िया रेंज दे पाती है। इसके अल्वा इसमें आपको USB चार्जिंग पोर्ट और राइडिंग मोड भी दिए गए है।

किफायती कीमत व बढ़िया EMI प्लान

Herald ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्किट में बड़ी ही किफायती कीमत पे लांच किया है। Herald legend change इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरवाती कीमत भारत में मत्र ₹88,580 रुपए राखी गई है। इस किफायती कीमत के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो मॉडर्न व सेफ्टी फीचर्स लेके आती है वो इस सेगमेंट की किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को नहीं मिलते है। Herlad कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान हो जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कोई भी ग्राहक मत्र ₹2,863 रुपए की मासिक EMI पे खरीद सकता है, इसके लिए बस उसे ₹19,868 रुपए की डाउनपेमेंट करनी होगी।

विषेशज्ञताविवरण
कीमत₹88,580
डाउन पेमेंट₹19,868
मासिक EMI₹2,863
समय सीमा2 साल